हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है और हर मौसम में त्वचा भी अलग तरह से रिएक्ट करती है। इसलिए अगर बदलते मौसम में त्वचा का सही तरीके से ख्याल नहीं रखा जाता है, तो कई प्रकार की स्किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं गर्मियों में लोगों की स्किन ऑयली हो जाती है, लेकिन कुछ लोगों की स्किन सर्दियों में भी चिपचिपी होने लगती है। जिसके कारण डलनेस, मुंहासे आदि की समस्या होने लगती है। वहीं ज्यादातर लोगों की स्किन सर्दियों के मौसम में ड्राई होती है। ऐसे में स्किन को बैलेंस करना बेहद जरूरी हो जाता है।
वहीं अगर आपकी त्वचा सर्दियों में ऑयली हो जाती है, तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ होममेड फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं। यह फेस मास्क आपकी स्किन को ऑयल फ्री बना सकते हैं। जिससे आपका लुक ग्लोइंग और फ्रेश नजर आएगा। वहीं सर्दियों में आपकी स्किन चिपचिपी नजर नहीं आएगी।
मुल्तानी मिट्टी और मसूर दाल का फेस मास्क की सामग्री
मसूर दाल - 4 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी - 2 चम्मच
रोज टोनर- 1 चम्मच
बनाने का तरीका
सबसे पहले मसूर दाल को भिगोकर पीस लें और पिसी हुई दाल में मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करें।
अब लास्ट में इसमें रोज टोनर डालें और तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
फिर इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
जब यह सूख जाए, तो फेस पर मसाज करते हुए इस फेसपैक को हटाएं।
फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं।
हल्दी, आलू का जूस और चावल के आटे का फेस मास्क सामग्री
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
हल्दी पाउडर - 1 चुटकी
कच्चे आलू का जूस - 2 चम्मच
चावल का आटा - 1 चम्मच
रोज टोनर - 1 चम्मच
ऐसे बनाएं फेस मास्क
सबसे पहले एक कटोरी में चावल का आटा लें।
अब इसमें आलू का जूस डालें और अच्छे से मिक्स कर दें।
अब ऊपर से हल्दी और एलोवेरा जेल डालकर दोबारा मिक्स करें।
आखिर में रोज टोनर डालकर फिर मिक्स करें।
अब इस फेस पैक को अपने फेस पर अप्लाई करें।
वहीं जब यह फेस पैक अच्छे से सूख जाए, तो फेस वॉस कर लें।
फेस धोने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराजर लगाएं।