Nail Art Designs: शादी में छा जाना है, ट्राई करें ये 5 क्लासी नेल आर्ट, लुक होगा एकदम खास

By Ek Baat Bata | Dec 03, 2025

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और हर कोई इस खास मौके पर चाहता है कि उनका लुक, मेकअप और ड्रेसिंग सेंस सब कुछ खास लगे। इसके लिए लड़कियां महीनों पहले से तैयारी कर लेती हैं। वहीं मेकअप तो हर कोई करवा लेते हैं, लेकिन कई लोग सिंपल सा नेल पेंट लगाकर पार्टी में चली जाती हैं। इससे आपका लुक थोड़ा फीका नजर आने लगता है। ऐसे में अगर आप भी अपने फ्रेंड या फिर रिलेटिव्स के यहां शादी या इंगेजमेंट में जा रही हैं, तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ नेल आर्ट्स के बेहतरीन डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके लुक को कंप्लीट करेंगे। वहीं ट्रेडिशनल और मॉर्डन, दोनों तरह की ड्रेस के साथ यह खूब जचेंगे और आपके हाथों को एक खास चमक देने का काम करेंगे।

क्लासिक रेड विद गोल्ड ग्लिटर

उन लड़कियों के लिए यह डिजाइन एकदम परफेक्ट है, जिनको लाल रंग पसंद है। यह आपको क्लासी लुक देने का काम करेगा। इसमें डार्क कलर की नेल पेंट लगाई गई है। जोकि शादी और सगाई जैसे खास मौकों के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें न्यू ट्विस्ट देने के लिए नेल्स के नीचे वाले हिस्से पर गोल्डन ग्लिटर को तिरछे तरीके से लगाया जाता है। यह डिजाइन काफी हैवी है और ग्लोडन ग्लिटर की वजह से यह दूर से शाइन करेगा। वहीं यह आपके हाथों को रिच लुक देता है।

सिल्वर ग्लैम और स्टोन वर्क वाली डिजाइन

यह डिजाइन उन लोगों के लिए एकदम सही है। जो अपने लुक में ग्लैमर और एक्स्ट्रा शाइन चाहती हैं। इस नेल आर्ट में न्यूड, व्हाइट और सिल्वर ग्लिटर का इस्तेमाल किया गया है। यह देखने में मॉर्डन और एलिगेंट लगता है। इसमें बड़े-बड़े स्टोन और क्रिस्टल का यूज किया गया है। जो पूरी तरह से थ्रीडी लुक देने का काम करता है। हर उंगली पर यह स्टोन अलग पैटर्न में लगाए जाते हैं। जैसे किसी पर पूरी तरह से स्टोन की लेयर है। तो किसी पर सिर्फ किनारों पर। सगाई या फिर रिसेप्शन जैसे इवेंट के लिए यह डिजाइन काफी अच्छा है। जिसमें आप वेस्टर्न गाउन पहन रही हों।

रॉयल रेड और गोल्डन फ्लोरल पैटर्न

अगर आप शादी के लिए ट्रेडिशनल लेकिन रिच डिजाइन देख रही हैं। तो यह पैटर्न आपके लिए है। इसमें बेस कलर तो डार्क रेड है, लेकिन असली खूबसूरती गोल्डन रंग के काम की है। इस डिजाइन में गोल्डन कलर से डिजाइन बनाए गए हैं। यह देखने में रॉयल जेवर की तरह लगती हैं। वहीं बीच-बीच में छोटे लाल और सुनहरे क्रिस्टल भी लगाए गए हैं। जिससे कि यह अधिक शाइन करें। यह नेल आर्ट ट्रेडिशनल लुक के साथ काफी अच्छा लगता है। खासकर तब, जब आपकी ज्वेलरी मे भी गोल्ड वर्क हो। यह आपके हाथों को रॉयल लुक देने का काम करता है।

ग्रे और सिल्वर ज्‍वेलरी एम्बेडेड डिजाइन

यह डिजाइन उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जो गोल्डन या रेड कलर की बजाय कुछ क्लासी ट्राई करना चाहती हैं। इसमें कई शेड्स के ग्रे और हल्के नीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है। आजकल यह रंग काफी ट्रेंड में है। यह काफी सोफिस्टिकेटेड लगता है। इस डिजाइन का फोकस एक्सेंट नेल पर है। जिसमें बड़े सिल्वर क्रिस्टल और गोल्डन बीड्स को ज्वेलरी की तरह सेट किया जाता है। वहीं अन्य उंगलियों पर सिंपल सॉलिड कलर रखा गया है। जोकि डिजाइन को बैलेंस्ड रखता है। वहीं यह डिजाइन सगाई या फिर अन्य मौकों के लिए परफेक्ट है, जहां पर आप इंडो वेस्टन या फिर लाइट कलर के आउटफिट पहन रही हैं।

ब्लू, ग्लिटर और एक्वा स्टोन्स

अगर आप किसी सगाई या फिर शादी आदि के फंक्शन में नीले रंग का ड्रेस पहन रही हैं या सर्दी के मौसम से जुड़ी थीम चाहती हैं। तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं। इसमें लाइट ब्लू और डार्क ब्लू कलर के अलग-अलग शेड्स का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस डिजाइन में एक या दो उंगलियों पर एक्सेंट वर्क किया है, जहां सफेद बेस पर सिर्फ चमकीले एक्वा और ब्लू कलर के स्टोन लगाए गए हैं। वहीं कुछ नेल्स पर सिल्वर ग्लिटर भी लगाया गया है। जो बर्फीली चमक जैसा लुक देने का काम करता है।