Bollywood Gossip: Bollywood से South तक Mrunal-Dhanush की Wedding की चर्चा, जानें इन Rumours की सच्चाई

By Ek Baat Bata | Jan 17, 2026

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर चर्चा में बनी हुई हैं। पहला कारण उनकी फिल्म है। मृणाल की फिल्म अदिवि शेष के साथ आ रही है और इसका टाइटल 'डकैत' है। वहीं मृणाल ठाकुर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा बटोर रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस लंबे समय से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।
 
उनका नाम लगातार 9 साल बड़े और तलाकशुदा अभिनेता धनुष के साथ जोड़ा जा रहा है। अब उनकी शादी की खबरें खूब हैं। बताया जा रहा है कि मृणाल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर शादी कर सकती हैं। लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्ट्रेस और धनुष जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। माना जा रहा है कि रूमर्ड कपल शादी की तैयारी कर रहा है। कपल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर शादी कर सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि मृणाल और धनुष दोनों अपनी शादी को प्राइवेट रखेंगे। जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मृणाल और धनुष ने भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

डेटिंग की चर्चा

मृणाल और धनुष की लिंकअप की चर्चा तब शुरू हुई, जब धनुष की फिल्म 'सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया था। धनुष इसके लिए स्पेशली चेन्नई से मुंबई आए थे। जब इसको लेकर एक्ट्रेस सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा कि इसको गलत न समझा जाए। क्योंकि अजय देवगन ने अभिनेता को खुद 'सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में इनवाइट किया था।

बताया दोस्ती का रिश्ता

मृणाल ठाकुर ने धनुष के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी और इस दौरान उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया था। मृणाल ने कहा कि उनको नहीं पता कि यह खबरें कहां से आ रही हैं, लेकिन उनको यह सब फनी लगती है। मृणाल ने धनुष के साथ अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था।

तलाकशुदा है धनुष

बता दें कि धनुष पहले से शादीशुदा हैं, उन्होंने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। धनुष और ऐश्वर्या का रिश्ता 18 साल चला था। दोनों का रिश्ता साल 2022 में टूट गया था। धनुष और ऐश्वर्या के दो बेटे लिंगा और यात्रा हैं। दोनों मिलकर अपने बेटों की परवरिश करते हैं। वहीं मृणाल के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए, तो वह 'डकैत', 'है जवानी तो इश्क होना है' और 'पूजा मेरी जान' में नजर आने वाली हैं।