Bollywood Gossip: रणवीर सिंह ने 'कांतारा' के सीन पर मांगी माफी, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

By Ek Baat Bata | Dec 02, 2025

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का प्रमोशन कर रहे हैं। यह फिल्म 05 दिसंबर को रिलीज होगी, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले अभिनेता एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि रणवीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके माफी मांगनी पड़ी।
 
दरअसल, इस विवाद की शुरूआत गोवा में हुए इफ्फी 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी से जुड़ा है। इस दौरान अभिनेता रणवीर सिंह ने मंच पर अभिनेता ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की तारीफ में कुछ ऐसा कर डाला कि मामला बिगड़ गया। अभिनेता ने फिल्म के एक खास सीन,जोकि धार्मिक अनुष्ठान से जुड़ा है, उसकी कॉपी या मिमिक की। जिसको देखने के बाद लोगों का गुस्सा रणवीर सिंह पर फूट पड़ा।

धार्मिक भावनाएं हुईं आहत

कई लोगों ने अभिनेता की इस कॉपी को धार्मिक अनुष्ठान का मजाक उड़ाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोपी माना। दरअसल, जिस सीन की रणवीर सिंह के मिमिक की, वह फिल्म का एक बेहद गंभीर और महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसको रणवीर सिंह ने हल्के-फुल्के अंदाज में प्रस्तुत किया। लेकिन यह जनता को नागवार गुजरा और सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया।

एक्टर ने दिल से मांगी माफी

रणवीर सिंह ने विवाद को बढ़ता देख तुरंत डैमेज कंट्रोल किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बिना शर्त माफी मांगी। अभिनेता ने लिखा, 'उनका मकसद सिर्फ फिल्म में ऋषभ की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था। हर अभिनेता को पता है कि उस सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा, जैसा ऋषभ ने किया। जिसके लिए वह ऋषभ की तारीफ करते हैं।'

रणवीर सिंह ने आगे लिखा कि उन्होंने हमेशा देश की संस्कृति, परंपरा और विश्वास का हमेशा बहुत सम्मान किया है। अंत में अभिनेता ने कहा कि 'यदि उन्होंने किसी की भवनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो वह दिल से माफी मांगते हैं।' बता दें कि रणवीर सिंह ने फिल्म धुरंधर की रिलीज से पहले इस विवाद को शांत करने का प्रयास किया है, जिससे उनकी फिल्म पर इस विवाद का कोई निगेटिव असर न पड़े।