Peacock Design Bangles: साड़ी के साथ दिखें सबसे अलग, ट्राई करें ये कुंदन और स्टोन जड़ित मोर कड़े

By Ek Baat Bata | Nov 25, 2025

इन दिनों ज्यादातर महिलाओं को पीकॉक डिज़ाइन फैंसी कड़े पहनना बहुत पसंद कर रही हैं। यह कड़े अब फैशन का एक हिस्सा बन गई हैं, जोकि अधिकतर महिलाओं के हाथ में नजर आ रहे हैं। अगर आप भी लेटेस्ट फैशन को फॉलो करना चाहती हैं और अपने लुक को गॉर्जियस और एलिगेंट टच देना चाहती हैं, तो इस तरह के पीकॉक डिज़ाइन फैंसी कड़े को ट्राई कर सकती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पीकॉक डिज़ाइन फैंसी कड़े के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे।

कुंदन स्टोन मोर डिजाइन वाले कड़े

अगर आप भी अपनी साड़ी लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुंदन स्टोन मोर डिजाइन वाले कड़े ट्राई कर सकती हैं। यह कड़े आपके लुक को खास बनाने के साथ हाथों की खूबसूरती को भी बढ़ा देंगी। इस तरह के कड़े आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर मिल जाएंगे।

पिंक एंड व्हाइट कलर स्टोन डिजाइन पीकॉक कड़ा

अगर आप भी एक जैसी चूड़ी पहनकर बोर हो चुकी है, तो आप पिंक एंड व्हाइट कलर स्टोन डिजाइन पीकॉक कड़ा ट्राई कर सकती हैं। ऐसे कड़े हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे और आपके लुक को गॉर्जियस और एलिगेंट टच देंगे। आपको इस तरह के कड़े ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे।

डोली और मोर स्टाइल कड़ा

आप अपने किसी भी आउटफिर के साथ खूबसूरत डोली और मोर स्टाइल कड़ा ट्राई कर सकती हैं। इन दिनों यह कड़े काफी ट्रेंड में हैं। यह आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ गॉर्जियस लुक देने का काम करेंगी। आप इस तरह के कड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

हाथी मुंह फैंसी कड़ा डिजाइन

अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए और अपने लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए आप खूबसूरत हाथी मुंह फैंसी कड़ा डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। यह कड़े आपके हाथों को एलिगेंट टच देने का काम करेंगे। ऐसे कड़ा डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। जिनको अधिकतर महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप भी इन खूबसूरत कड़ा को पहनकर यूनिक और डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं।