Gota Patti Work Footwear: इस फेस्टिव सीजन पहनें गोटा पट्टी फुटवियर, हर महफिल की जान बनेंगी आप
By Ek Baat Bata | Sep 22, 2025
त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में हर कोई अपने आउटफिट के साथ पहनने के लिए अलग-अलग डिजाइन वाले फुटवियर खरीदते हैं। किसी को डिजाइन वाली फुटवियर पसंद आती है, तो किसी को सिंपल डिजाइन वाली फुटवियर पसंद आती है। लेकिन अगर आप इस बार कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो आपको गोटा पट्टी वर्क वाले फुटवियर ट्राई करना चाहिए। बता दें कि इस तरह की डिजाइन वाले फुटवियर कैरी करने में काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह के फुटवियर ट्राई कर सकती हैं।
गोटा पट्टी डिजाइन वाली वेजेज
अगर आप किसी ओकेजन पर सिंपल डिजाइन वाली साड़ी या सूट कैरी कर रही हैं, तो आपको गोटा पट्टी डिजाइन वाली वेजेज कैरी कर सकती हैं। इस फुटवियर में आपको बीच की पट्टी पर स्टोन वर्क वाला गोटा वर्क मिलेगा। इससे आपका फुटवियर फैंसी नजर आएगी। इसको पहनने के बाद आपके पैर काफी सुंदर नजर आएंगे। मार्केट में आपको इस तरह के फुटवियर 400-700 रुपए के बीच में मिल जाएंगे।
गोटा वर्क ओपन टो फुटवियर
इस तरह के फुटवियर में आपके पैर काफी ज्यादा सुंदर नजर आएंगे। यह फुटवियर पहनने के बाद काफी अच्छे लगेंगे। गोटा वर्क ओपन फुटवियर में आपको बीच में कट वर्क डिजाइन वाला गोटा मिलेगा। आप चाहें तो इसमें सिंपल डिजाइन वाले गोटा वर्क भी ले सकते हैं। या फिर सिंपल डिजाइन वाली फुटवियर को खरीदकर अलग से गोटा लगाकर इसको फैंसी बना सकती हैं। मार्केट में आपको गोटा 30-40 रुपए मीटर के हिसाब से मिल जाएगा।
गोटा वर्क जूती
अगर आप फुलकारी डिजाइन या फिर पटियाला सूट वाला आउटफिट वियर कर रही हैं, तो ऐसे में आप गोटा वर्क वाली जूती कैरी कर सकती हैं। इस तरह की जूती पहनने के बाद काफी ज्यादा अच्छी लगेगी। इस जूती में आपको आगे की तरफ गोटा वर्क मिलेगा। वहीं साइड में भी डिजाइन मिलेगा। यह जूती देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगेंगी। आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए और साथ ही इस तरह की जूती पैर में काफी अच्छी लगेगी।
अगर आप भी गोटा वर्क वाले फुटवियर कैरी कर रही हैं, तो इससे आपके पैर अच्छे लगेंगे। वहीं आपको अन्य ऑप्शन में सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मार्केट में आपको इस तरह के फुटवियर काफी आसानी से मिल जाएंगे। इन फुटवियर को ट्राई करके आप अपने लुक को क्रिएटिव बना सकती हैं।