बच्चे काफी शरारती होते हैं और कुछ बच्चे ड्राइंग करने के दौरान कमरे की दीवारों को कलर से खराब कर देते हैं। इससे घर की खूबसूरती खराब होने लगती है। अगर आपके बच्चों ने भी घर की दीवारों को कलर से गंदा कर दिया है, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इन गंदी दीवारों को वापस नया जैसा बना सकते हैं।
सिरके का इस्तेमाल
कई बार बच्चे खेलते-खेलते दीवारों पर रंग लगा देते हैं। जिसकी वजह से दीवारों की खूबसूरती खराब हो जाती है। दीवारों के दागों को हटाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, सिरका एक नेचुरल क्लींजर है, जो दीवार की गंदगी को हटाने में मदद करता है।
अगर बच्चे के पेंसिल कलर से दीवारों को खराब कर दिया है, तो आप सिरके की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको सिरके के पानी को दाग वाले हिस्से पर स्प्रे करना होगा। फिर इसको कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और एक मुलायम कपड़े या स्पंज की मदद से धीरे-धीरे रगड़कर साफ कर लें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी दीवारों पर लगे दागों को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको दीवार से दागों को हटाने के लिए थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को दीवारों पर दाग वाली जगह पर लगाएं और फिर कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब एक नम कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें। इसके अलावा आप डिशवॉश सोप में तेल और ग्रीस मिलाकर दाग हटा सकते हैं।
माइक्रोफाइबर कपड़ा आएगा काम
अगर दीवार पर हल्का दाग है, तो आप माइक्रोफाइबर कपड़े से यह दाग हटा सकते हैं। मार्केट में कई तरह के क्लीनर मिल जाएंगे, जो दीवारों से रंग के दागों को हटाने में मदद करते हैं। दीवारों पर लगे दागों को जितनी जल्दी हो सके हटा देना चाहिए। क्योंकि अगर दीवार का पेंट पुराना है या फिर दाग गहरा है, तो आप पेशेवर की मदद ले सकते हैं।