Tea Strainer Cleaning Tips: Tea Strainer पर जमी जिद्दी मैल से हैं परेशान, ये Super Trick बिना मेहनत के कर देगी नई जैसी

By Ek Baat Bata | Jan 19, 2026

चाय के शौकीन लोग किसी भी समय चाय की डिमांड कर देते हैं। वहीं अपने देश में चाय किसी इमोशन से कम नहीं है। चाय को छानने के लिए हम छलनी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बार-बार एक ही छलनी का इस्तेमाल करने से यह गंदी हो जाती है और इस पर दूध-पत्ती की चिकनाई जम जाती है। जिसको साफ करना बेहद जरूरी होता है। भले ही हम रोजाना छलनी को साफ करते हैं, लेकिन इस पर जमी गंदगी को साफ करना मुश्किल होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 3 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप गंदी चाय की छलनी को नए जैसा चमका सकती हैं।

इन ट्रिक्स से चाय छलनी को करें साफ


विनेगर और बेकिंग सोडा

विनेगर और बेकिंग सोडा की जोड़ी कई जिद्दी और गहरे दागों को साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। छलनी को साफ करने के लिए सबसे पहले विनेगर और बेकिंग सोडा को समान मात्रा में मिलाकर घोल बना लें। फिर इस घोल में 2 घंटे के लिए छलनी को भिगोकर छोड़ दें। फिर इसको रगड़-रगड़कर साफ कर लें।

नींबू का रस

बता दें कि नींबू का रस एक नेचुरल क्लीनर की तरह काम करता है। नींबू कड़े से कड़े दागों को निकाल देता है। चाय की छलनी को साफ करने के लिए एक नींबू को काटकर इसके दोनों हिस्सों को छलनी पर अच्छे से रगड़ें। फिर 10-15 मिनट के लिए इसको ऐसे ही छोड़ दें। फिर पानी से इसको धो लें। इस तरह से साफ करने पर गंदी छलनी एकदम चमक उठेगी।

ब्रश से साफ करें

आप चाय की छलनी को दांतों पर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रश से रगड़कर साफ कर सकती हैं। इसके लिए पहले छलनी को गुनगुने पानी में डुबोकर रखें। फिर एक कटोरी में पानी और साबुन का मिक्सचर तैयार कर लें। अब ब्रश को इस घोल में डुबोकर चाय की छलनी को रगड़ते हुए साथ करें। इसको तब तक साफ करें और रगड़ें, जब तक की इस पर जमा गंदगी साफ न हो जाए।