बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा पर लगे एक आरोप से न सिर्फ उनका फिल्मी सफर बल्कि छवि भी खराब हुई। साल 2009 में मेड ने अभिनेता पर रेप का आरोप लगाया था। जिसके बाद अभिनेता को रेप मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई थी।