शर्मीलापन सोशल होने या लोगों से मिलने जुलने पर डर या घबराहट का अनुभव होता है। जबकि इंट्रोवर्ट बच्चे इससे कई मायनों में अलग होते हैं। इन बच्चों को अकेले रहना अच्छा लगता है और शांत माहौल को पसंद करते हैं। इंट्रोवर्ट बच्चे ज्यादा समय तक किसी से मिलें जुलें तो इनको मानसिक थकान महसूस होने लगती है।