वन लेयर शरारा सिम्पल होता है। अगर आप प्लेन शरारा ट्राई कर रही हैं तो इसके साथ आप प्रिंटेड कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। वन लेयर शरारा सिम्पल ही खूबसूरत लगता है लेकिन आप चाहें तो इसे लेस या धागे की एम्ब्रायडरी से सजा सकती हैं यह देखने में खूबसूरत लगेगा।