नूडल्स झटपट बनने वाली रेसिपी है। नूडल्स में आप खूब सारी हरी सब्जियों को मिलाकर बच्चों को टिफिन में भी दे सकती हैं। इन नूडल्स को आप मंचूरियन और चिली पनीर के साथ सर्व कर सकती हैं।