सप्ताह में कम से कम एक बार बाथरूम की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए। इससे यह इतना गंदा नहीं होता कि आपको इसको घंटों रगड़ना पड़े। लेकिन आप कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स की मदद से फटाफटा अपने बाथरूम को नए जैसा चमका सकते हैं।