तांबे के बर्तनों पर काली परत जमने लगती है, जिसके कारण उनकी चमक खोने लगती है। आमतौर पर इन बर्तनों पर ऑक्सीकरण और गंदगी की वजह से काली परत जमती है। वहीं अगर इन बर्तनों को समय पर साफ नहीं किया जाए, तो इन पर काली परत अधिक मोटी हो सकती है।