घर में रखे चांदी के बर्तन और सामान कई बार काले पड़ जाते हैं। वहीं कई लोग इनको चमकाने के लिए सुनार के पास जाते हैं। बता दें कि इन तरीकों से भी आप चांदी के बर्तनों और सामान को आसानी से चमका सकते हैं। जिससे यह नए की तरह दिखने लगेंगे।