घरों में लगे टाइल्स की रौनकों का कोई जवाब नहीं होता है। लेकिन अगर इनकी रोजाना साफ-सफाई ना की जाए, तो इनकी गंदगी किसी से छिपती नहीं है। क्योंकि नमी, धूल आदि के कारण इसमें फफूंद आदि जम जाती है। हम आपको ग्राउट की साफ-सफाई करने के आसान उपायों को यहां बता रहे हैं।