बारिश और नमी के कारण डस्टबिन से आने वाली बदबू परेशानी का सबब बन जाती है। साफ-सफाई करने वाले लोग डस्टबिन तो रख लेते हैं, लेकिन इसको रोजाना साफ नहीं कर पाते हैं। इससे आने वाली सड़न और बदबू पूरे घर का माहौल खराब कर देती है।