लेदर बैग की चमक बनाये रखने के लिए बैग की देखभाल जरूरी होती है। इसके लिए आप अलसी का तेल लें और इसमें इसका आधा भाग डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर मिक्स करें। इसको पूरे लेदर बैग पर रब करें थोड़ी देर इसको लगा रहने दें फिर कपड़े से पोंछ कर साफ़ कर दें।