भारत की सबसे फेमस महिला राजनेताओं में शुमार सुषमा स्वराज भले ही अब हमारे बीच नहीं है। लेकिन आज भी लोगों के दिलों-दिमाग में उनकी छाप अमिट है। वेलेंटाइन डे यानी की 14 फरवरी को सुषमा स्वराज का जन्म हुआ था।