त्वचा है रूखी और बेजान तो घर पर बनाएं ये फेसपैक और इस्तेमाल करें, जल्द दिखेगा फर्क

By Ek Baat Bata | May 19, 2020

सुंदर दिखने के लिए लोग अलग-अलग तरह के उपाय करते हैं। लेकिन हर किसी की त्वचा अलग-अलग होती है। किसी की ऑयली स्किन होती है, किसी की नार्मल, तो किसी की ड्राई/रूखी त्वचा होती है। आज हम बात करेंगे रूखी त्वचा की समस्या के बारे में, रूखी त्वचा की समस्या कई लोगों को होती है। ड्राई स्किन होने की वजह से लोग हर घंटे मॉइस्चराइजर या लोशन लगाते हैं। क्योंकि कोई भी मॉइस्चराइजर या लोशन लंबे समय तक नही टिकता। ड्राई स्किन की वजह से त्वचा फटने लगती है। और ड्राई पैचेस दिखने लगते हैं। इसलिए आज हम आपको ड्राई स्किन का इलाज फेस पैक के इस्तेमाल से बताएंगे जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं, और अपनी त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बना सकते हैं। हालांकि बाज़ार में कई तरह के फेस पैक मिलते है। लेकिन वो आपकी त्वचा को नुकसान पंहुचा सकते हैं। घर के बने हुए फेस पैक त्वचा का इलाज एकदम प्राकृतिक तरीके से करते हैं और किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते। आपकी रसोई में मौजूद सामग्रियों से कुछ ही मिनट में फेस पैक तैयार हो सकते हैं।


रूखी त्वचा के लिए दूध के पाउडर से बना फेस पैक
सामग्री:- दो चम्मच दूध का पाउडर, एक चम्मच शहद, एक चुटकी हल्दी और पानी
विधि:-
1.दूध पाउडर और शहद को हल्दी में मिला लें।
2.अब इस पेस्ट में थोड़ा पानी मिला दें।
3.पेस्ट को अच्छे तरीके से मिलाने कर बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
4.अब चेहरे पर इस पेस्ट को 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।
5.यदि आपके त्वचा या चेहरे पर कही कही रूखापन होता है, तो इसे उस रूखेपन के स्थान पर लगाएं।
6.जब पेस्ट अच्छी तरह सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें।
7.इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार ज़रूर लगाएं।


रूखी त्वचा का घरेलू उपाय है फलों से बने फेस पैक
सामग्री:- एक या दो चम्मच तरबूज का जूस, एक चम्मच शहद।
विधि:-
1.सबसे पहले एक बड़ा चम्मच तरबूज का जूस ले और उसमें शहद मिला दें।
2.इसे चेहरे या रूखी त्वचा पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें।
4.उसके बाद चेहरा या रूपी त्वचा को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।
5.ध्यान रखें हमेशा ताजा तरबूज के जूस का ही इस्तेमाल करें ताकि है,आपकी स्किन को बहुत ही अच्छा और नेचुरल ग्लो मिल सके।
6.तरबूज से बना फेस पैक रूखी त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है।


अनानास से बना फेस पैक के फायदे
सामग्री:- एक या दो अनानास जूस, एक चम्मच शहद या कुछ बूँदें जैतून के तेल की।
विधि:-
1.अनानास का फेस पैक रूखी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।
2.अनानास के जूस को शहद या जैतून के तेल के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
3.अनानास के जूस में जैतून या शहद मिला लें।
4.उसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाकर रखें।
5.20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।
6.इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार अवश्य करें निश्चित रूप से आपको रूखी त्वचा से निजात मिल जाएगी।
7.अनानास में ब्रोमिलेन एंजाइम पाया जाता है, जो मृत कोशिकाओं और शुष्क सतह को हटाता है।
8.इसके इस्तेमाल से त्वचा कोमल बनने लगती है।
9.अनानास जूस त्वचा से गंदगी और धूल मिटटी को निकालने में मदद करता है।


स्ट्रॉबेरी से बना फेस पैक आपके लिए होगा अत्यंत लाभगकारी
सामग्री:- एक चम्मच स्ट्रॉबेरी जूस, एक चम्मच जैतून का तेल या नारियल का तेल, एक या दो चम्मच ताज़ी क्रीम।
विधि:-
1.सबसे पहले स्ट्रौबरी का जूस, जैतून का तेल और एक चम्मच ताजी क्रीम को अच्छी तरह मिला लें।
2. अब इस पेस्ट को अपनी रूखी त्वचा या चेहरे पर लगा लें।
3.इस मिश्रण 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही सूखने दें।
4.जब यह पेस्ट अच्छी तरह सूख जाए तो इसे नार्मल पानी से अच्छी तरह धो लें।
5.इस फेस पैक को हफ्ते में एक या दो बार ज़रूर लगाएं।
6.स्ट्रॉबेरी जूस त्वचा को एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है।
7.इसके लगातार इस्तेमाल से आपकी त्वचा सादा कोमल और निखरने लगेगी।


सेब से बना फेस पैक शुष्क त्वचा के लिए
सामग्री:- दो चम्मच सेब का जूस, एक चम्मच शहद या ग्लिसरीन की कुछ बूँदें।
विधि:-
1.शहद और सेब के जूस को अच्छी तरह मिक्स कर ले।
2. अब इस पैक को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं।
3.15 मिनट बाद चेहरे से इस पैक को पानी से धो लें और उसके बाद चेहरे पर किसी भी तरह का लोशन या मॉइश्चराइजर ना लगाएं।
4.इस फेस पैक को हफ्ते में एक या दो बार जरूर लगाएं।
5.सेब और शहद का पैक त्वचा की मृत कोशिकाओं और रूखी त्वचा को बिल्कुल सही कर देता है, और त्वचा पहले से ज्यादा सुंदर लगने लगती है।


केले से बना फेस पैक शुष्क त्वचा के लिए
सामग्री:- आधा केला, एक चम्मच नारियल तेल।
विधि:-
1.सबसे पहले केले को अच्छी तरह से मैश कर लें।
2.इसके बाद मैश किए गए केले में एक चम्मच नारियल का तेल डाल लें।
3.इन दोनों को मिक्स करके एक पतला सा पेस्ट बना लें।
4.अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें।
5.उसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
6.त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए इस फेस पैक को अपने चेहरे पर एक या दो बार ज़रूर लगाएं।
7.केले में मॉइस्चराइज़िंग प्रभाव होते हैं, जिससे रूखी त्वचा से राहत मिलती है।
8.नारियल के तेल में उच्च स्तर पर फैट मौजूद होता है, जो त्वचा को गहराई से साफ़ करता है।


ड्राई स्किन को ठीक करने में हल्दी है बहुत ज्यादा लाभकारी
सामग्री:- एक या दो चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच शहद, एक चम्मच फुल फैट दही या जैतून का तेल या ऑर्गन तेल।
विधि:-
1. हल्दी, शहद, दही या जैतून के तेल को अच्छी तरह मिक्स कर लें
2.अब इस बने हुए फेस पैक को अपने चेहरे पे करीब 15-20 तक लगा कर रखें।
3.जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो नार्मल पानी से चेहरे को धो लें।
4.इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार ज़रूर करें।
5.हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है।
6.हल्दी को चेहर पर लगाने से त्वचा मॉइस्चराइज़ होने के साथ- साथ निखर जाती है।


ड्राई स्किन का उपाय है नींबू से बनाया गया फेस पैक
सामग्री:- दो चम्मच नींबू का जूस, एक चम्मच शहद या बादाम का तेल।
विधि:-
1.सबसे पहले नीबू और शहद को एक कटोरी में मिला लें।
2.अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से घोल लें।
3.अच्छी तरह से मिलाने के बाद इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर रखें।
4.उसके बाद पानी से अच्छी तरह चेहरे को धो लें।
5.नींबू के साथ शहद का प्रयोग रूखी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है।
6.यह दोनों मिश्रण त्वचा का रूखापन दूर करने के साथ-साथ चेहरे को निखरता भी है।
7.इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार ज़रूर लगाएं।