Beauty Tips: चॉकलेट वैक्स करते समय इन गलतियों से बचें, वरना स्किन पर हो सकते हैं गंभीर रैशेज और दाने

By Ek Baat Bata | Nov 03, 2025

अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ज्यादातर महिलाएं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। वहीं कुछ महिलाएं हाथ और पैर से टैनिंग निकालने के लिए हर महीने वैक्सिंग भी करवाती हैं। वैक्सिंग अलग-अलग तरह की होती है। इनमें से एक वैक्सिंग चॉकलेट वैक्सिंग हैं। ऐसे में अगर आप भी पहली बार चॉकलेट वैक्सिंग कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसी तीन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आपको चॉकलेट वैक्सिंग करते समय खास ध्यान रखना चाहिए। वरना इससे कुछ महिलाओं को स्किन रिलेटेड समस्या हो सकती है।

पैच टेस्ट जरूर करें

हाथों से टाइमिंग और बालों को हटाने के लिए चॉकलेट वैक्सिंग एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, लेकिन जब भी आप चॉकलेट वैक्सिंग करवाएं, तो अपनी स्किन पर पैच टेस्ट जरूर करें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की कोई स्किन संबंधित परेशानी होती हैं, तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और डर्मेटोलॉजिस्ट की राय लें या फिर आप दूसरे वैक्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। चॉकलेट वैक्स हर स्किन टाइप पर सूट नहीं हो सकता है, इससे कुछ महिलाओं को रिएक्शन हो सकता है।

सही दिशा का ध्यान रखें

वहीं वैक्स करते समय आप चॉकलेट वैक्स को उस दिशा में लगाएं और जिधर की तरफ से बाल उगते हैं। इस तरीके से अगर आप चॉकलेट वैक्स लगाती हैं, तो इससे बिना किसी स्किन संबंधी परेशानी के आप आसानी से चॉकलेट वैक्स की सहायता से अपने हाथों से हटा सकती हैं। साथ ही यह टैनिंग भी कम कर सकती हैं। लेकिन अगर आप सही दिशा से वैक्स नहीं करती हैं, तो इससे आपके हाथों पर दाने निकल सकते हैं। वहीं कुछ महिलाओं को रैशेज जैसी परेशानियां होती हैं।

स्किन का रखें ध्यान

लास्ट और सबसे जरूरी बात अगर आपका वैक्स सही तरीके से हो जाए, तो उसके बाद आप अपनी स्किन की सही देखभाल करें। वैक्स के फौरन बाद ढीले कपड़े पहनें और डायरेक्ट धूप के संपर्क में आने से बचें। वैक्सिंग के बाद अगर आपको लाल दाने या फिर रैशेज होते हैं, तो आप डर्मेटोलॉजिस्ट की राय लेकर क्रीम लगा सकती हैं। वैक्सिंग के बाद चाहें तो स्किन पर एलोवेरा जेल लगा सकती हैं। इन तीनों टिप्स की सहायता से अगर आप चॉकलेट वैक्स करती हैं, तो आपको वैक्स के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं होगी।