सर्दियों के मौसम में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन जाती है। इस समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। इस मौसम में न सिर्फ बालों का गिरना बढ़ता है, बल्कि बालों की हालत भी कमजोर और रूखी हो जाती है। सर्दी के मौसम में हवा में नमी की कमी, ठंडी हवाएं और घर में हीटर आदि के इस्तेमाल से बालों को काफी नुकसान होता है। हालांकि सर्दियों में लोग बालों की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं। जिस कारण हेयर फ़ॉल की समस्या बढ़ जाती है।
सर्दियों में बालों के झड़ने की समस्या न सिर्फ बाहरी बल्कि अंदर से भी होती है। कई बार बालों को सही देखभाल और पोषण न मिल पाने की वजह से बाल जल्दी टूटने और गिरने लगते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस समस्या से निपटने के लिए कुछ आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप सर्दियों में भी बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रख सकते हैं।
बालों के झड़ने की वजह
स्कैल्प का सूखा होना
सर्दियों में हवा में नमी की कमी हो जाती है, जिस कारण स्कैल्प सूखने लगता है। सूखा स्कैल्प बालों की जड़ों को सही तरीके से पोषण नहीं दे पाता है, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं और हेयर फॉल होने लगता है।
गर्म पानी से नहाना
सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग गर्म पानी से नहाते हैं, जिससे बालों को नुकसान पहुंचता है। गर्म पानी के कारण बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल हट जाता है, जिस कारण बाल और स्कैल्प सूखने लगते हैं और इस मौसम में बाल झड़ने लगते हैं।
स्टेटिक और रूखे बाल
सर्दियों में हवा में नमी होने के कारण बालों में स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बढ़ जाती है। यह बालों को अधिक कमजोर बनाता है। जिससे आपके बाल झड़ने और टूटने लगते हैं।
ऐसे करें बालों की देखभाल
नारियल तेल से स्कैल्प की मालिश करें
बालों को मजबूत और हेल्दी बनाए रखने के लिए आप स्कैल्प की नारियल तेल से मालिश करें। नारियल तेल बालों को हाइड्रेट करता है और जड़ों तक पोषण पहुंचाता है। इससे भी बालों का झड़ना कम होता है।
गुनगुने पानी से हेयर वॉश
सर्दी में में बालों को गर्म पानी से धोने से बचना चाहिए। इसकी जगह आप गुनगुने पानी से बाल धो सकती हैं। इससे बालों की नमी बनी रहती है और बालों का टूटना भी कम होता है।
माइल्ड शैंपू और कंडीशनर
सर्दियों के मौसम में बालों की नमी बनाए रखने के लिए माइल्ड शैंपू और मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यह बालों को हाइड्रे़ट रखने में सहायता करता है। साथ ही यह बालों की संरचना को मजबूत बनाए रखता है।