Skin Care Tips: करवाचौथ स्पेशल पर इंस्टेंट ग्लो के लिए आजमाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे, पाएं बेदाग त्वचा

By Ek Baat Bata | Oct 08, 2025

करवा चौथ का पर्व हर महिला के लिए बेहद खास होता है। करवा चौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत करती है और पति की लंबी आयु के लिए पूजा करती है। साथ ही इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अच्छे से व्रत और पूजा करती हैं। वहीं करवा चौथ के दिन हर महिला बेहद खूबसूरत नजर आती है। हालांकि इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए आपको अपनी स्किन का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आप अलग-अलग तरह के घरेलू नुस्खों को अपना सकती हैं। जिससे आपकी त्वचा ग्लोइंग और हेल्दी नजर आएगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन स्किन केयर रूटीन को अपनाकर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।

एलोवेरा जेल से मसाज करें फेस मसाज

स्किन के लिए एलोवेरा जेल सबसे अच्छा माना जाता है। खासकर तब जब आप इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं। एलोवेरा को फेस पर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और आपके चेहरे पर ग्लो भी आता है। ऐसे में आप भी रोजाना रात को सोने से पहले फेस पर एलोवेरा जेल से हल्की मसाज करें। यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइजर करता है, ठंडक देता है और स्किन को रिपेयर करने में भी मदद करता है। एलोवेरा जेल स्किन को ग्लोइंग बनाता है और इसको अप्लाई करने से आपको मार्केट के मॉइश्चराइजर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चेहरे पर लगाएं फेस पैक

करवा चौथ पर फेस का ग्लो बनाए रखने के लिए घर पर रखी अलग-अलग चीजों से फेस पैक बनाएं। इसके लिए आप बेसन, हल्दी, पपीता और चंदन पाउडर जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको फेस पर लगाने से पोर्स लॉक हो जाएंगे और चेहरे पर ग्लो बना रहेगा। हालांकि इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी स्किन टाइप क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल करना है। तभी आपकी त्वचा हेल्दी नजर आएगी।

फेस को करें डीप क्लीन

फेस को डीप क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आप अलग-अलग चीजों के इस्तेमाल से फेस को डीप क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए गुलाबजल, एलोवेरा जेल, ग्रीन टी और खीरे का रस टोनर बनाकर लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग रहेगी। करवा चौथ से पहले इन चीजों की शुरूआत करें। इससे आपके फेस का ग्लो बढ़ेगा और आपकी त्वचा ग्लोइंग और हेल्दी नजर आएगी। हालांकि आप एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें।