हेल्दी, ग्लोइंग और बेदाग स्किन हर किसी की चाह होती है। लेकिन गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स, प्रदूषण और पोषक तत्वों की कमी की वजह से पिग्मेंटेशन की समस्या होना आम बात है। पिग्मेंटेशन न सिर्फ आपकी त्वचा की रंगत को बिगाड़ता है, बल्कि आपकी त्वचा पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं। खासकर जब आप अपनी स्किन की सही देखभाल नहीं करते हैं, तो यह समस्या अधिक बढ़ जाती है।
पिग्मेंटेशन की समस्या जेनेटिक, हार्मोनल, तनाव और प्रदूषण आदि पिग्मेंटेशन की समस्या को अधिक बढ़ा सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पिग्मेंटेशन की समस्या दूर करने के लिए सुबह का स्किन केयर रूटीन के बारे में बताने जा रहे हैं।
ऐसे दूर करें पिग्मेंटेशन की समस्या
क्लींजिंग
अपने दिन की शुरूआत एक हल्के और पीएच संतुलित क्लींजर से करना चाहिए। अपने फेस को जोर से रगड़ने से बचना चाहिए। आपको अपनी त्वचा तरोताजा महसूस होनी चाहिए, न किसी रूखी या फिर कसी हुई।
एंटीऑक्सीडेंट बूस्टर
अपने फेस को क्लीन करने के बाद विटामिन सी सीरम से अपनी त्वचा पर लगाएं। सीरम आपकी त्वचा को चमकदार और एनर्जेटिक बनाने का काम करता है और पर्यावरण से होने वाले नुकसान से बचाता है। आप चाहें तो नियासिनमाइड सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे दाग-धब्बे कम होते हैं और स्किन की रंगत में भी सुधार होता है।
मॉइस्चराइजर
जब आप चेहरे पर हल्का मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा की परत को हेल्दी रखने में भी मदद करता है। हाइड्रेट स्किन शांत, ज्यादा लचीली और पिग्मेंटेशन के खतरे को कम बनाने वाली होती है।
सनस्क्रीन
किसी भी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। बता दें कि कोई भी स्किनकेयर रूटीन सनस्क्रीन के बिना अधूरी होती है। पिग्मेंटेशन होने की सबसे बड़ी वजह यूवी किरणें हैं। हर सुबह SPF 30 या फिर इससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।
स्किन कवरेज
एक टिंटेड सनस्क्रीन या फिर सीसी क्रीम आपके स्किन के रंग को एक समान कर सकती है। यह आपकी त्वचा को पिग्मेंटेशन से भी राहत दिलाता है।