हम सभी लोग फेस को साफ करने के लिए कितनी ही चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हाथ-पैर और गर्दन जैसे अन्य काले हिस्सों को साफ करना भूल जाते हैं। जब हम इन जगहों को साफ करते हैं, तो भी उन जगहों पर कालापन रह जाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 3 ऐसे नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से आपके शरीर के डार्क पार्ट्स की डेड स्किन क्लीन हो जाएगी और स्किन साफ नजर आएगी। आइए जानते हैं इन 3 नुस्खों को बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में...
ईनो से दूर होगा कालापन
इनो में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं। इसलिए यह कालेपन को दूर करने में फायदेमंद साबित होता है। आप इसको कई तरीके से इस्तेमाल कर सकती है। यह नुस्खा बहुत असरदार है, तो आइए जानते हैं इसकी सामग्री और इसको अप्लाई करने के तरीके के बारे में...
सामग्री
ईनो- 1 पैकेट
पानी- 1 कटोरी
बेसन- 1 चम्मच
शैम्पू- 1 पैकेट
नारियल का तेल- 2 चम्मच
नींबू का रस- 1 चम्मच
ऐसे करें अप्लाई
एक कटोरी में पानी लें और उसमें इनो मिक्स कर लें।
फिर इसमें बेसन, नारियल का तेल, शैंपू और नींबू का रस डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इस लेप को अपनी गर्दन, घुटनों और हाथ-पैरों पर अप्लाई करें।
गर्दन को साफ करने के लिए आप स्पंज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
वहीं पुराने ब्रश की मदद से पैरों को रगड़ कर साफ करें।
फिर 5 मिनट तक काले हिस्से को रगड़ने के बाद पानी से साफ कर लें।
इस नुस्खे को अपनाने से आपको पहली बार में ही रिजल्ट देखने को मिलेगा।
चावल का आटा
आप में से बहुत सारे लोग चाहते हैं कि शरीर का हर हिस्सा साफ रहे और निखरी हुई नजर आए। इसके लिए चावल के आटे से आप हाथ-पैरों के कालेपन को दूर करने का तरीका बताने वाले हैं। आइए जानते हैं इस नुस्खे की सामग्री के बारे में।
सामग्री
चावल का आटा- 1 चम्मच
कॉफी पाउडर- 1 चम्मच
बेकिंग सोडा- 1/2 चम्मच
आधे नींबू का रस
गुलाब जल- जरूरत अनुसार
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्रियों को उचित मात्रा में डालकर मिला लें।
फिर लास्ट में जरूरत अनुसार 2 बड़ा चम्मच गुलाबजल डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और पेस्ट तैयार कर लें।
अब इस पेस्ट को शरीर के काले गहरे हिस्सों पर 10 मिनट के लिए अप्लाई करें फिर सूखने के बाद इसको धो लें।
इस तरह से आपकी स्किन निखर जाएगी और आप सप्ताह में दो बार इस नुस्खे को ट्राई कर सकती हैं।
नींबू का छिलका
बता दें कि नींबू में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। जो स्किन ब्राइटनिंग का काम करता है। ब्लीचिंग के गुण वाले नींबू का इस्तेमाल से डेड स्किन रिमूव होती है और डार्क ओपन एरिया को लाइट करता है।
इसके लिए आप बस करना ये है कि निचोड़े हुए नींबू के छिलकों को फेंके नहीं बल्कि इसे अपनी कोहनी और घुटनों पर घिसें। रोजाना ऐसा करने से डेड स्किन हटने लगेगी और हाथ-पैर साफ होने लगेंगे।