रिश्ते अक्सर बहुत ज्यादा कंफ्यूजिंग होते हैं। लेकिन कई बार यह समझना काफी मुश्किल हो जाता है कि क्या हम सच में एक सही रिलेशनशिप में हैं या फिर कुछ गड़बड़ है। वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर रेड फ्लैग्स या टॉक्सिक पार्टनर के बारे में इतना कुछ देखने को मिल जाता है कि कई बार हम अपने रिलेशनशिप को लेकर न जाने क्या-क्या सोचने लगते हैं। लेकिन आपका पार्टनर सच में आपके लिए सही है या नहीं। यह उनकी बुराइयों की जगह उनकी खूबियों को देखकर भी पहचाना जा सकता है।
सही पार्टनर में दिखते हैं ये साइन
लड़ाइयों में खुद को रखता है शांत
पार्टनर के साथ रिलेशनशिप सक्सेसफुल रहेगा या नहीं यह उसके यह उसके झगड़ों को कैसे हैंडल करता है। इससे ज्यादा बेहतर पता चलता है, बजाय इसके कि अच्छे वक्त पर उसका व्यवहार कैसा रहता है।
इमोशनली अवेलेबल
अगर आपका पार्टनर इमोशनली अवेलेबल रहता है और वह अपने कमजोरी वाले पलों को आपके साथ शेयर करता है। तो इससे पार्टनर के साथ बॉन्डिंग और अटैचमेंट ज्यादा बेहतर होगी।
वैल्यूज और गोल्स
अगर आपके पार्टनर की वैल्यूज या परिवार, ख्वाहिशें और पैसों संबंधी ख्याल एक जैसे हैं, तो इससे आपका रिलेशनशिप ज्यादा स्टेबल होता है।
कंसिस्टेंट
अगर एक व्यक्ति बिना हार माने लगातार किसी काम को किए जा रहा है, तो वह एक न एक दिन जरूर सफल होता है। रिश्ते की शुरूआत में कई लड़के इंटेंस और लव बोंबिंग करते हैं। लेकिन वह कंसिस्टेंट नहीं निकलते हैं। आगे जाकर लड़कियों को उनसे प्यार मांगते रहना पड़ता है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर कंसिस्टेंट है और रिलेशनशिप में कई महीने होने के बाद भी ठीक उसी तरह से प्यार एक्सप्रेस कर रहा है, तो वह आपके लिए सही है।
सपोर्ट
सही पार्टनर वही होता है, जो आपकी स्वतंत्रता और ग्रोथ को सपोर्ट करता है। उसका सम्मान करता है। आपके लिए बेस्ट पार्टनर वही है, जो आपकी पर्सनल ग्रोथ के लिए आपको सपोर्ट करता है।
फीलिंग्स समझे
अगर आप दुखी हैं या फिर बुरा फील कर रहे हैं, तो सही पार्टनर आपके दुख को समझकर सांत्वना नहीं देता है, बल्कि आपके दुख को अपनी दुख की तरह देखता है और आपकी भावनाओं को समझे।
अटैचमेंट क्लैश
किसी का अटैचमेंट स्टाइल अवोइडेंट होता है, तो किसी का एंशियस यानी की कोई दूर रहकर प्यार ज्यादा फील कर पाता है, तो कोई दूर रहने पर खुद को संभाल भी नहीं पाता है। ऐसे में आपका अटैचमेंट स्टाइल एक जैसा हो और आप आपस में टकराएं नहीं, इसका ध्य़ान रखना चाहिए।
रिश्ता संभालने की कोशिश
आपके लिए सही पार्टनर वही होगा, जो किसी लड़ाई के बाद उस लड़ाई से हुए डैमेज को रिपेयर करने का प्रयास करता है। ऐसे व्यक्ति के साथ जिंदगी भर प्यार में रहा जा सकता है और ऐसे व्यक्ति से प्यार निभाया भी जा सकता है।