Asin के पति Rahul Sharma ने दिखाईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, 10th Anniversary पर लिखा इमोशनल पोस्ट
By Ek Baat Bata | Jan 21, 2026
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'गजनी' साल 2008 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म आज भी लोगों के जहन में है। इस फिल्म की एक्ट्रेस असिन को मशहूर बना दिया था और वह रातों-रात नेशनल क्रश बन गई थीं। असिन की खूबसूरती, अदा और मासूमियत पर लोग फिदा हो गए थे। असिन के करियर की उड़ान लंबी थी और वह साउथ सिनेमा की स्टार रहीं।
उन्होंने 'गजनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म दीं। वहीं अचानक एक दिन असिन की लव लाइफ चर्चा में आई। असिन ने शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और लाइमलाइट से पूरी तरह दूरी बना ली। शादी के 10 साल बाद दुनिया के सामने एक्ट्रेस की झलक सामने आई। वह आज भी पहले की तरह खूबसूरत दिखती हैं।
शेयर की तस्वीरें
असिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। असिन और राहुल शर्मा की शादी को 10 साल पूरे हो गए। राहुल ने कुछ शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस फिल्मों की तरह चुलबुली अंदाज में दिख रही हैं। तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। लोगों का बस यही कहना है कि भले ही असिन 10 साल गायब रहीं, लेकिन वह आज भी पहले की तरह खूबसूरत दिख रही हैं।
असिन के पति राहुल शर्मा ने तस्वीरें शेयर करने के साथ एक दिल छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा। उन्होंने लिखा असिन उनकी जिंदगी में मायने रखने वाली हर चीज की को-फाउंडर हैं। वह खुद को खुशनसीब मानते हैं और उन्हें असिन की जिंदगी में को स्टार बनने का मौका मिला। राहुल ने लिखा वह चाहते हैं कि असिन उनके घर और दिल को एक तेजी से बढ़ते स्टार्टअप की तरह चलाती रहें। पोस्ट के लास्ट में राहुल दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं असिन ने भी अपनी शादी की 10वीं सालगिरह को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।
बता दें कि राहुल और असिन ने साल 2016 में शादी की थी। शादी के डेढ़ साल बाद 2017 में उन्होंने अपनी पहली बेटी अरिन का वेलकम किया था। वहीं साल 2023 में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राहुल के साथ वाली सभी तस्वीरें हटा दी थीं। जिसके बाद उनके तलाक की अफवाहें चर्चा में रहीं। सोशल मीडिया पर यह कयास लगाया जाने लगा कि दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन असिन ने इन सभी अफवाहों को पूरी तरह मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया।
अब शादी की 10वीं सालगिरह की तस्वीरें सामने आने के बाद यह साफ-तौर पर दिखता है कि दोनों के बीच सब ठीक है। असिन और राहुल दोनों का रिश्ता पहले की तरह मजबूत बना हुआ है। वहीं दोनों के रिश्ते के बीच अक्षय कुमार में क्यूपिड का रोल प्ले किया था।