Madhuri Dixit Film: माधुरी दीक्षित की इस फिल्म का फर्स्ट हाफ दोबारा किया गया था शूट, जानिए वजह
By Ek Baat Bata | Sep 01, 2025
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। माधुरी ने अपनी फिल्मों और डांस से दर्शकों का दिल जीता है। जब भी माधुरी दीक्षित पर्दे पर आती हैं, तो सीटियां बजने लगती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पहला हाफ शूट होने के बाद पूरी कहानी को ही बदल दिया गया था। तो आइए जानते हैं माधुरी दीक्षित की इस फिल्म के बारे में...
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बेटा'
हम यहां पर माधुरी दीक्षित की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बेटा' के बारे में बात कर रहे हैं। इस फिल्म के एक्ट्रेस के साथ अनिल कपूर भी थे। माधुरी और अनिल की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता था। लेकिन माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की इस फिल्म को रिलीज करने से पहले कई बदलाव किए गए थे।
दोबारा शूट हुआ था फर्स्ट हॉफ
फिल्म बेटा की शूटिंग चल रही थी और इस फिल्म का पहला हाफ शूट भी हो चुका था। लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने फिर से पूरे फर्स्ट हाफ को शूट किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार थे और उन्होंने इस फिल्म को सुपरहिट बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका हो गया और फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई कर डाली।
पॉपुलर हुआ था गाना
फिल्म के डायरेक्टर ने बताया था कि उन्होंने फिल्म के पहले हाफ को फिर से शूट करने का फैसला लिया। दरअसल दो दिन में फिर से कहानी लिखी गई थी। दोबारा लिखी गई फिल्म की कहानी ने इसको ब्लॉकबस्टर बना दिया था। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी थी। फिल्म के गाने भी कमाल थे और इस फिल्म के गाने 'धक धक करने लगा' ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे।