बॉलीवुड के फेमस अभिनेता कार्तिक आर्यन को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए करीब डेढ़ दशक का समय हो चुका है। साल 2011 में अभिनेता ने बॉलीवुड में अपना सफर शुरू हुआ था। जोकि अब तक जारी है। वहीं 15 सालों में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कई शानदार फिल्मों से फैंस का दिल जीता है। कार्तिक ने अपनी फिल्मों का सेलेक्शन बेहद सोच-समझकर करते हैं। हालांकि एक बार कार्तिक ने सिर्फ पैसों की वजह से एक फिल्म साइन की थी। इस बात का खुलासा खुद कार्तिक आर्यन ने अपने एक इंटरव्यू में किया है।
अभिनेता ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से की थी। लेकिन कार्तिक को असली पहचान फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से मिली थी। इसके बाद कार्तिक आर्यन फैंस के बीच 'भूल भुलैया 2', 'लुका छुपी' और 'भूल भुलैया 3' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने में सफल रहे। हाल ही में अभिनेता 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आए थे। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन कार्तिक ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत में एक फिल्म सिर्फ पैसों के कारण की थी।
मजबूरी में किया ऐसा काम
अभिनेता कार्तिक आर्यन से एक इंटरव्यू के दौरान यह सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी ऐसी फिल्म की है, जिसको करने के पीछे उनकी क्रिएटिव थिंकिंग जीरो हो। उन्होंने सिर्फ पैसे के लिए फिल्म साइन की हो। इसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'मेरे पास पैसों की कमी थी और मुझे ये चीज करनी पड़ी थी।'
एक्टर ने नहीं बताया फिल्म का नाम
हालांकि अभिनेता ने उस फिल्म का नाम नहीं बताया। लेकिन यह फिल्म कार्तिक की शुरूआती दौर की है। कार्तिक ने आगे कहा, 'मुझे लगता है मैंने शुरू-शुरू में ऐसी फिल्म की हैं। मैं यह नहीं बताऊंगा कि वह फिल्म कौन सी हैं, लेकिन लगता है कि शुरूआत में मैंने एक ऐसी फिल्म में काम किया था।' एक्टर कार्तिक आर्यन के मुताबिक उनको पैसों की सख्त जरूरत थी और उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था।
इस फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक
रिपोर्ट्स की मानें, तो अब अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म 'आशिकी 3' में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्टर के साथ लीड रोल में साउथ अभिनेत्री श्रीलीला दिखाई देंगी। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।
तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के बाद अब कार्तिक आर्यन आशिकी 3 में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ लीड रोल में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला दिखाई देंगी. ये फिल्म साल 2026 में ही रिलीज की जाएगी।