Entertainment: छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर छाईं यामी गौतम, फिल्ममेकर आदित्य धर संग सात फेरों का खास पल

By Ek Baat Bata | Nov 27, 2025

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे सितारे हैं, जिन्होंने अपनी टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। वहीं कुछ सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। बाद में इन सितारों ने बॉलीवुड में नाम और पहचान बनाई। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की शुरूआत टीवी सीरियल से की थी। बाद में यह फिल्मों की स्टार बन गईं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस यामी गौतम की।

यामी गौतम का फिल्मी सफर

एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने अभिनय की शुरूआत साल 2008 में की थी। इसी साल एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल 'चांद के पार चलो' की शुरूआत की थी। इस सीरियल में एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आई थीं। इसके बाद यामी गौतम ने 'ये प्यार न होगा कम' में काम किया। इस सीरियल में यामी गौतम के साथ टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना लीड रोल में नजर आए थे। इस टीवी सीरियल को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। वहीं यामी की और गौरव की जोड़ी भी ऑडियंस की फेवरेट बन गई थी।

फिल्मों से कमाया नाम

टीवी में नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्मों की ओर रुख किया। हिंदी फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा में काम किया। हालांकि साउथ में उनको खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद साल 2012 में अभिनेत्री ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा। इस साल एक्ट्रेस की आयुष्मान खुराना के साथ 'विकी डोनर' फिल्म रिलीज हुई। यह फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में छा गई। वहीं अपने डेब्यू से यामी गौतम ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली। इसके बाद एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। इनमें 'बदलापुर', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'काबिल', 'बाला' और 'ओएमजी 2' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

शादी

साल 2021 में यामी गौतम ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धीर से शादी की थी। शादी से पहले दोनों की डेटिंग की खबर किसी को पता नहीं थी। दोनों ने अपनी डेटिंग लाइफ को पर्सनल रखा औऱ फिर बाद में शादी करके फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। साल 2024 में यामी और आदित्य ने अपने बेटे वेदविक धीर का इस दुनिया में स्वागत किया।