बेटियां पिता की जान होती हैं और पिता भी अपनी बेटियों को खूब नाजों से पालते हैं। लेकिन अक्सर बेटी के बड़े होते ही पिता उनसे दूर होने लगते हैं। कई बार यह उम्र के चलते भी होता है, तो कई बार बेटियां मां से इमोशनली ज्यादा कनेक्ट करने लगती हैं, जिससे भी पिता से उनकी थोड़ी दूरी बढ़ जाती है। लेकिन पिता होने के नाते ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो आप अपनी बेटी को सिखा सकते हैं। कहा जाता है बेटे अपने पिता से बहुत कुछ सीखते हैं।
वहीं बेटियां भी अपनी जिंदगी के मुश्किल काम सुलझाने की कला अपने पिता से सीखती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिता को अपनी बेटी को कौन-कौन सी बातें जरूर सिखानी चाहिए।
हर पिता को बेटी को सिखाना चाहिए ये काम
जहां मां अपनी बेटियों को इमोशंस सिखा देती हैं, लेकिन पिता अपनी बेटी को प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स सिखा सकते हैं। पिता अपनी बेटी को फिजिकल एक्सरसाइज सिखा सकते हैं और कॉन्फिडेंस दे सकते हैं। इसके अलावा एक पिता द्वारा बेटी को यह भी सिखाना चाहिए कि अपने आसपास बाउंडरी बनाए रखना कितना जरूरी है। यह वो बाउंडरी है कि वह किसी को बिना किसी गिल्ट के मना कर सके।
स्टैंडर्ड बढ़ाना सिखाएं
पिता को अपनी बेटी को यह भी सिखाना चाहिए कि वह अपना स्टैंडर्ड बढ़ाएं। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी पत्नी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें। वहीं बेटी को भी यह सिखाएं और बताएं कि वह भी सम्मान डिजर्व करती हैं।
गुड टच और बैड टच
हर पिता को अपनी प्यारी बेटी को गुड टच और बैड टच के बारे में सिखाना चाहिए। बेटी को यह शुरूआती दौर से ही सिखाएं कि बॉडी सेफ्टी क्या है और कंसेन्ट क्या है।
अवेलेबल होने का दिलाएं विश्वास
हर पिता को अपनी बेटी को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि आप उनके लिए हमेशा अवेलेबल है। जब भी उसे पिता की जरूरत महसूस हो। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको इस चक्कर में ओवर प्रोटेक्टिव होने से बचना है। बेटी को गाइड करें, जिससे वह इतनी कॉन्फिडेंट बन जाए कि अपनी परेशानियों को खुद हैंडल कर सकें।
प्रोफेशनल करियर को इंपोर्टेंस देना
अक्सर लड़कियां अपनी पर्सनल लाइफ के आगे प्रोफेशनल लाइफ को नजरअंदाज कर देती हैं। ऐसे में पिता होने के नाते आपको अपनी बेटी को यह सिखाना चाहिए कि प्रोफेशनल लाइफ को भी इंपोर्टेंस देना बेहद जरूरी है।