Fashion Tips: ट्रेंडिंग स्कर्ट-टॉप से पाएं परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक, हर फंक्शन में छा जाएंगी आप

By Ek Baat Bata | Sep 26, 2025

हर महिला की यह चाहत होती है कि किसी खास इवेंट में शामिल होने पर वह बेहद खूबसूरत और अलग नजर आएं। इसके लिए महिलाएं बेस्ट आउटफिट स्टाइल करने का सोचती हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं और कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं, तो आप स्कर्ट-टॉप का चुनाव कर सकती हैं। यह आउटफिट आपके लुक न्यू और स्टाइलिश टच मिलेगा। इस लुक में आप भीड़ से अलग नजर आएगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यूनिक डिजाइन वाले स्कर्ट और टॉप दिखा रहे हैं। यह आउटफिट आपको परफेक्ट ट्रे़डिशनल लुक देने में मदद करेगा। वहीं इन आउटफिट को वियर करके आप सबसे अलग और सुंदर नजर आएंगी।

एम्ब्रॉयडरी स्कर्ट और टॉप

अगर आप किसी फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं और इस दौरान न्यू लुक पाना चाहती हैं। तो आप एम्ब्रॉयडरी स्कर्ट और टॉप वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट में एम्ब्रॉयडरी वर्क किया होता है, जोकि बेहद खूबसूरत लगता है। वहीं इसका दुपट्टा आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा। इस आउटफिट को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों जगहों से खरीद सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप मिरर वर्क की ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में हील्स कैरी कर सकती हैं।

प्रिंटेड स्कर्ट और टॉप

अगर आप भी भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं, तो प्रिंटेड स्कर्ट और टॉप को कैरी कर सकती हैं। यह ड्रेस आपको न्यू और स्टाइलिश टच देगा। यह ड्रेस स्लीवलेस के अलावा साइड से फुल स्लीव्स में भी आता है। यह आउटफिट आपको मार्केट में आराम से मिल जाएगा। वहीं ऑनलाइन में 2,000 से 3,000 रुपए तक में मिल जाएगा। इस ड्रेस के साथ आप पर्ल की ज्वेलरी पहन सकती हैं और फुटवियर में फ्लैट्स कैरी कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट और टॉप

इन दिनों फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिर काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। वहीं अगर आप भी भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं, तो आप फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट और टॉप का चुनाव कर सकती हैं। यह आउटफिट खूबसूरती को बढ़ा देगा और आपको इस आउटफिट में कई सारे पैटर्न, फुल और हाफ स्लीव्स और कई तरह के नेक डिजाइन के साथ खरीद सकती हैं। वहीं यह आउटफिट आपको किफायती दाम में मिल जाएगा। इस ड्रेस के साथ आप कुंदन ज्वेलरी पहना सकती हैं, वहीं फुटवियर में मोजरी कैरी कर सकती हैं।