Fashion Tips: भीड़ से अलग दिखें इस दीवाली, ये लटकन डिज़ाइन आपके साड़ी लुक में भरेंगे जान

By Ek Baat Bata | Nov 26, 2025

अगर आप भी हर बार की तरह इस बार भी पार्टी लुक को खास बनाना चाहती हैं और इस बार साड़ी पहनने की सोच रही हैं। तो यह खबर आपके लिए बेस्ट है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज के लटकन डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप अपने ब्लाउज में शामिल कर अपने लुक को खास और अट्रैक्टिव बना सकती हैं। वहीं इस बार पार्टी में भीड़ से हटकर दिख सकती हैं। तो आइए जानते हैं इन लटकन के बारे में...

ब्लू लड्डू डोरी लटकन

पार्टी में भीड़ से अलग नजर आने और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप ब्लू लड्डू डोरी लटकन को ब्लाउज के साथ शामिल कर सकती हैं। ऐसे लटकन डिजाइन न सिर्फ ब्लाउज की खूबसूरती को बढाएंगे बल्कि साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देने में भी मदद करेंगी। आप इस तरह की लटकन को लोकल बाजार में मिल जाएगी और आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

पोम पोम्पस लटकन डिजाइन 

साड़ी लुक में भीड़ से अलग दिखने के लिए आप किसी भी डिजाइनर ब्लाउज में इस तरह की खूबसूरत पोम पोम्पस लटकन डिजाइन लगवा सकती हैं। इस तरह की लटकन आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों पर मिल जाएंगी। इसमें आपको और भी कलर मिल जाएंगे। आप इस तरह के लटकन को ब्लाउज के बैक पर डोरी के साथ लगा सकती हैं।

रफल शेप लटकन डिजाइन

अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए और साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप खूबसूरत रफल शेप लटकन डिजाइन भी अपने ब्लाउज के साथ शामिल कर सकती हैं। इस तरह की लटकन आपके ब्लाउज को खूबसूरत बना देगी। आप इस तरह की लटकन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों से खरीद सकती हैं।

बीड और टसल लटकन डिजाइन 

अगर आप भी भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो आप बीड और टसल लटकन डिजाइन को अपने ब्लाउज में शामिल कर सकती हैं। आप चाहें तो ब्लाउज के बैक साइड पर ऐसी लटकन को शामिल कर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। इसके साथ ही आप साड़ी के कोने पर भी इस तरह की लटकन को लगा सकती हैं। यह लटकन आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगी।