Fashion Tips: पार्टी में दिखना है स्टाइलिश और एलीगेंट, इंडो-वेस्टर्न गाउन के लिए अपनाएं ये खास ट्रिक्स

By Ek Baat Bata | Sep 12, 2025

जब कभी भी हम सभी को पार्टी में जाना होता है, तो सबसे पहले यही ख्याल आता है कि क्या पहना जाए। पार्टी के लिए इंडो-वेस्टर्न गाउन सबसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है। क्योंकि इसमें आपको मॉर्डन और एलीगेंट लुक मिलता है। हालांकि आपके पास इंडो-वेस्टर्न गाउन में स्टाइलिंग के भी ढेरों ऑप्शन होते हैं। आप यह गाउन सगाई से लेकर शादी तक और गेट टू गेदर से लेकर त्योहारों तक कभी भी पहन सकती हैं। आपको सिर्फ ओकेजन को ध्यान में रखकर खुद को स्टाइल करना होता है।

लेकिन कई लड़कियों की शिकायत होती है कि इंडो-वेस्टर्न गाउन पहनने के बाद उनको वह लुक नहीं मिल पाता है, जिसकी वह उम्मीद करती हैं। ऐसा इसलिए होता है कि गाउन को सिलेक्ट करने और फिर उसको स्टाइल करने में कई बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप पार्टी में एकदम स्टनिंग नजर आ सकती हैं।

समझदारी से चुनें गाउन

अगर आप भी पार्टी में इंडो-वेस्टर्न गाउन पहन रही हैं, तो ऐसे में आपको सबसे पहले गाउन सिलेक्ट करना चाहिए। वहीं आजकल मार्केट में कई तरह के इंडो वेस्टर्न गाउन मिलते हैं। इसलिए आपको अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से गाउन पहनना चाहिए। ए-लाइन या फ्लेयर्ड गाउन अधिकतर बॉडी शेप पर फबता है। लेकिन अगर आपकी बॉडी ऑवरग्लास है और आपकी हाइट लंबी है, तो ऐसी स्थिति में आपको मरमेड फिट इंडो-वेस्टर्न गाउन कैरी करना चाहिए। वहीं मॉर्डन और बोल्ड लुक पाने के लिए स्लिट गाउन पहन सकती हैं।

एक्सेसरीज करें स्टाइल

इंडो वेस्टर्न गाउन के साथ परफेक्ट लुक पाने के लिए एक्सेसरीज पर भी खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आपके गाउन की नेकलाइन हैवी है, तो आप नेकपीस स्किप कर दें। इसकी बजाय आप सिर्फ स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी करें। लेकिन अगर इंडो-वेस्टर्न गाउन की नेकलाइन सिंपल हो, तो आपको लेयर्ड नेकपीस या चोकर स्टनिंग लुक दे सकता है। आप एक्सेसरीज में बैंगल्स की स्टैकिंग कर सकती हैं या फिर बड़ा कड़ा पहन सकती हैं। 

हेयरस्टाइल

जब तक आप एक परफेक्ट हेयरस्टाइल न बनाएं, तब तक लुक कंप्लीट नहीं माना जाता है। ऐसे में आप इंडो-वेस्टर्न गाउन के साथ एलीगेंट बन बना सकती हैं। यह हेयरस्टाइल केप गाउन या हाई नेक के साथ काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा आप वेव्स, सॉफ्ट कर्ल्स या साइड स्वेप्ट हेयर लुक बना सकती हैं।

फैब्रिक और डिटेल्स से लुक को बनाएं खास

हालांकि आपको इंडो-वेस्टर्न गाउन में फैब्रिक ऑप्शन काफी सारे मिल जाएंगे। आप रेशम से लेकर शिफॉन, ऑर्गेंजा या जॉर्जेट आदि से अलग फैबिक्र को चुन सकती हैं। ऐसे में अगर आप पार्टी में रिच लुक पाना चाहती हैं, तो ऐसे में वेलवेट, सिल्क या साटन का फैब्रिक चुन सकती हैं। वहीं लाइट और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए शिफॉन, जॉर्जेट या क्रेप फैब्रिक चुन सकती हैं।