Suit For 40 Plus: 40 के बाद भी नजर आना चाहती हैं स्टाइलिश, तो जरूर ट्राई करें सलवार सूट के ये डिजाइंस

By Ek Baat Bata | Apr 17, 2024

एक उम्र के बाद हम सभी अपने लिए कपड़े चुनने के दौरान कंफ्यूज हो जाते हैं। वहीं 40 की उम्र के बाद अक्सर हम ऐसा अधिकतर सोचने लगते हैं। हांलाकि सलवार-सूट पहनने में न सिर्फ कंफर्टेबल होता है, बल्कि यह आपको स्टाइलिश लुक देने में भी मदद करता है। आपको मार्केट में रेडीमेड में काफी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
 
अधिकतर लोग सेलिब्रिटीज लुक को री-क्रिएट करते हैं। ऐसे में अगर आपको भी सलवार-सूट पहनना अच्छा लगता है, तो स्टाइलिश सेलेब्रिटी स्टाइल सलवार-सूट लुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही इनको स्टाइल करने के आसान टिप्स के बारे में भी जानेंगे।

फ्रंट कट सूट डिजाइन
एक जमाने में फ्रंट कट सूट डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता था। एक बार फिर से यह सूट ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इस तरह के हैवी वर्क वाले सूट को डिजाइनर ब्रांड पेटल्स पुणे ने डिजाइन किया है। मार्केट में आपको इस तरह के सूट आपको करीब 3,500 रुपए के आसपास मिल जाएगा। इस सूट को आप शरारा, स्कर्ट्स और पैंट्स के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं।

कलीदार सूट डिजाइन
अनारकाली स्टाइल वाले कलीदार सूट हमेशा एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। इसको आप पैंट्स य़ा फिर चूड़ीदार प्लाजा के साथ स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह के सूट को डिजाइनर कायनात बाय आंचल सहानी द्वारा डिजाइन किया है। मार्केट में आपको करीब 4000 रुपए तक आसानी से इस तरह के सूट मिल जाएंगे। इस सूट के साथ आप कानों में सिर्फ हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं।

कॉटन सूट डिजाइन
गर्मियों के मौसम में इस तरह का फैब्रिक काफी ज्यादा स्किन फ्रेंडली रहता है। इस तरह के सूट में आपको कढ़ाई वर्क में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। अधिकतर इस तरह के कॉटन के सूट में आपको लाइट कलर के ऑप्शन मिल जाएंगे। मार्केट में इस तरह के डिजाइन वाले सूट करीब 1500 रुपए तक मिल जाएंगे। इस सूट के साथ आप सिल्वर एंटीक ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।