Mouth Ulcer Home Remedies: मुंह में छाले होने पर आजमाएं दादी मां के अचूक नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

By Ek Baat Bata | Jul 12, 2024

हम सभी कभी न कभी मुंह के छालों की समस्या से परेशान जरूर रहे हैं। मुंह में छाले होने की वजह अब तक साफ नहीं हुई है। लेकिन माना जाता है कि शरीर में पानी की कमी और पेट की गर्मी के कारण ऐसा होता है। तो वहीं कई बार स्ट्रेस और हार्मोनल बदलाव के कारण भी मुंह में छाले पड़ सकते हैं। हालांकि यह अक्सर खुद से ठीक हो जाते हैं। लेकिन इसके कारण कुछ भी खाने-पीने में समस्या होती है। ऐसे में आप इन छालों को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।

मुंह के छालों के लिए घरेलू नुस्खा
जल्द से जल्द मुंह के छालों को ठीक करने के लिए आप नमक के पानी से कुल्ला कर सकते हैं। नमक में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण माइक्रो आर्गेनिज्म को खत्म कर देते हैं। गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर दिन में दो बार कुल्ला कर सकते हैं।

इसके साथ ही मुंह के छालों को जल्दी ठीक करने के लिए आप काली चाय का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले एक कप गरम पानी में ब्लैक टी को थोड़ी देर के लिए भिगो दें। फिर इसके ठंडे होने पर छालों की सिकाई करें। इससे हीलिंग प्रोसेस तेज होगा।

मुंह के छालों की समस्या से निजात पाने के लिए मैग्नेशिया के दूध से भी कुल्ला कर सकते हैं। मैग्नीशियम का दूध छालों का कीटाणुओं से बचाव करता है। इसके लिए एक कप पानी में मैग्नीशियम के दूध को मिलाकर इससे कुल्ला करें।

मुंह के छालों से होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप लौंग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लौंग में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह के छालों का बैक्टीरिया और कीटाणुओं से बचाव करते हैं। यह छालों को जल्द ठीक करता है।