Teeth Whitening: दांतों पर जमा पीलापन हटाएगा ये घरेलू नुस्खा, लौट आएगी दांतों की सफेदी और चमक

By Ek Baat Bata | Apr 14, 2025

अगर आप भी दांतों पर जमे पीलेपन की वजह से खुलकर हंस नहीं पाते हैं। या फिर पीले दांतों की वजह से आपको लोगों के सामने शर्मिंदगी होती है, तो आपको कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई करना चाहिए। इन घरेलू नुस्खों की मदद से आपके दांतों पर जमा गंदगी से छुटकारा मिल सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दांतों को सफेद और चमकदार बनाने में कारगर बनाने वाले कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस्तेमाल कर सकते हैं नींबू
दांतों के लिए नींबू का रस काफी फायदेमंद हो सकता है। नींबू के रस में पाया जाने वाला तत्व दांतों के लिए क्लीनिंग एजेंट की तरह काम कर सकता है। यह दांतों पर जमी गंदगी या फिर जिद्दी पीलेपन को दूर करने में सहायक होता है।

एप्पल साइडर विनेगर
दांतों को साफ करने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि एप्पल साइडर विनेगर में पाए जाने वाले तत्व दांतों पर जमे पीलेपन को दूर करके दांतों को काफी ह तक सफेद और चमकदार बना सकते हैं।

बेकिंग सोडा
दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए और उनको सफेद बनाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि आपके दांतों के लिए बेकिंग सोडा क्लीनिंग एजेंट की तरह काम कर सकता है।

संतरा होगा फायदेमंद
संतरा में पाया जाने वाला तत्व दांतों के लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर आप भी दांतों पर जमे पीलेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप संतरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने दांतों को मजबूत बनाए रखने के लिए रोजाना कम से कम दो बार ब्रश जरूर करें।