सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पिएँ कश्मीरी कहवा, जानें बनाने का आसान तरीका

By Ek Baat Bata | Dec 14, 2021

सर्दियों की कंपकंपाती ठंड में कुछ गरमागर्म पीने का मन करता है। सर्दियों में अधिकतर लोगों को चाय पीना पसंद होता है। कुछ लोगों को दूध की चाय पीना पसंद होता है तो कुछ लोग ब्लैक या ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक खास तरह की चाय की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो स्वाद में अच्छी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। जी हाँ, आज हम आपको मशहूर कश्मीरी कहवा की रेसिपी बताएंगे। तरह-तरह के मसालों से बनी यह चाय सर्दियों में शरीर क गर्माहट पहुंचाती है और इसके सेवन से इम्युनिटी भी मजबूत होती है - 

सामाग्री 
1 छोटा चम्मच कश्मीरी ग्रीन टी
3 कप पानी
10-12 केसर
½ इंच स्टिक दालचीनी
1 लौंग
1 इलायची (पिसी हुई)
½ छोटा चम्मच सूखे गुलाब की पंखुड़ियां
2 चम्मच बादाम
1 चम्मच शहद 

विधि 
एक पैन में पानी गर्म करें। अब इसमें केसर, दालचीनी, लौंग, सूखे गुलाब की पंखुड़ियां और इलायची डालें और 3-4 मिनट तक उबलने दें।

इसके बाद आंच बंद कर दें और पानी में ग्रीन टी डालें और चाय को एक मिनट के लिए उबलने दें।

चाय को कप में छान लें और ऊपर से बादाम की कतरनें और केसर डालें। अगर आपको कहवा थोड़ा मीठा पसंद है तो इसमें शहद मिलाएं और गरमागर्म सर्व करें।