Kitchen Tips: अब बिना मेहनत चमकेगा सालों पुराना कुकर, बस अपनाएं ये Easy Trick
By Ek Baat Bata | Jan 22, 2026
अगर आपका कुकर भी अदंर से अच्छे से साफ नहीं हो पाता है, तो इससे धीरे-धीरे कुकर के तले यानी की सर्फेस पर कालापन जमा होने लगता है। वहीं आलू उबालने के लिए भी कुकर का इस्तेमाल किया जाता है, जिस कारण कुकर काला पड़ सकता है। अगर बार-बार रगड़ने के बाद भी कुकर का कालापन नहीं दूर हो रहा है, तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आप कुकर को साफ करने का काम काफी हद तक आसान बना सकती हैं।
मददगार साबित होगा हैक
इस ट्रिक के लिए आपको एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और एक चम्मच नमक की जरूरत होगी। इन दोनों चीजों में मौजूद तत्व बर्तनों पर क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करते हैं। ऐसे में हम आपको स्टेप बाई स्टेप इसके बारे में बताने जा रहे हैं। सबसे पहले कुकर को साफ करने के लिए इसमें पानी भरकर गैस पर रख लें। इसके बाद गैस को ऑन कर दें।
मिनटों में हो जाएगा आपका काम
सबसे पहले आपको पानी में डिटर्जेंट पाउडर और नमक एड कर दें। अगर कुकर ज्यादा गंदा है, तो आप इस मिश्रण में आधे नींबू को निचोड़कर इसके रस को भी मिला सकते हैं। अब इस मिश्रण को 2-3 बार बॉइल करना है। पानी को थोड़ा ठंडा होने दीजिए, जिससे कुकर को छूते समय आपका हाथ न जले। इसके बाद स्क्रब की सहायता से कुकर को अच्छे से रगड़ दें। फिर साफ पानी से कुकर धो लें। कुकर धोने के बाद आपको वही गंदा कुकर साफ और चमकता नजर आएगा।
इन बातों पर करें गौर
अक्सर बर्तनों पर हल्दी, तेल और मसालों के दाग लगा जाते हैं। इन दागों को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन इस ट्रिक की सहायता से आपको मेहनत और समय नहीं जाया करना पड़ेगा। वहीं आप इस हैक की मदद से कुकर ही नहीं बल्कि दूसरे बर्तनों को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। ऐसे में आपको भी इस क्लीनिंग ट्रिक को ट्राई करना चाहिए।