Kitchen Cleaning: चाय की केतली से आ रही बदबू से परेशान, इन नुस्खों से मिनटों में पाएं निजात, ऐसे करें डीप क्लीन
By Ek Baat Bata | Dec 06, 2025
सर्दियों के मौसम में लोग कई बार चाय पीते हैं। वहीं सुबह के समय जब तक एक कप चाय का प्याला न मिल जाए, तब तक दिन की शुरूआत नहीं होती है। चाय पीते ही शरीर में एनर्जी आ जाती है। अब ऐसे में बार-बार चाय बनाना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में हम केतली में चाय को एक बार बनाकर भर देते हैं। इसमें चाय गर्म रहती है और जब मन करे तब चाय पी सकती हैं। अब ऐसे में अधिक समय तक चाय भरी रहने के कारण से इसकी हर दिन डीप क्लीनिंग नहीं हो पाती है।
इस कारण से केतली में चाय की स्मेल आने लगती है। कई बार यह बदबू इतनी ज्यादा होती है कि आप केतली को कितना भी साफ कर लें। लेकिन इसमें से बदबू जाने का नाम नहीं लेती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको केतली की स्मेल को दूर करने के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन उपायों की मदद से आप मिनटों में केतली की स्मेल को दूर कर सकती हैं।
चावल का पानी और नींबू
चाय की केतली से बदबू दूर करने के लिए चावल को करीब 30 मिनट के लिए भिगो दें। अब इसके ऊपर का पानी निकाल दें और करीब आधा नींबू निचोड़ दें। इस घोल को आपको चाय की केतली में भरकर इसका ढक्कन लगा दें। इस घोल को शेक करें और करीब 1 घंटे के लिए ऐसे छोड़ दें। फिर 30 मिनट बाद बोतल ब्रश की सहायता से केतली को साफ करें। इसके बाद केतली को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। इस तरह से पाएंगी कि आप केतली से आने वाली स्मेल गायब हो जाएगी।
कॉफी पाउडर या बीन्स
वहीं आप कॉफी पाउडर या बीन्स को पानी में उबालकर केतली से आने वाली बदबू को दूर किया जा सकता है। इसके लिए पानी में कॉफी बीन्स या पाउडर डालकर उबाल लें। अब चाय की केतली में डालकर रख दें। कॉफी किसी भी तेज बदबू को सोखने में सहायता करती है। ऐसे में कॉफी के पानी को केतली में करीब 30 मिनट बाद लिक्विड डिश वॉश डालकर शेक करें। इसके बाद केतकी को नॉर्मल पानी से धो लें।
अदरक का पानी
अगर चाय की केतली से बदबू नहीं जा रही है, तो आप अदरक को कूटकर पानी में अच्छे से उबालें। फिर आपको इस पानी को केतली में भरकर रखना है। फिर आप डिश वॉश की सहायता से केतली को साफ कर सकती हैं। अदरक का पानी केतली के अंदर की बदबू और गंदगी दोनों को साफ कर देगा।