गर्मी का मौसम अपने साथ चिपचिपा पसीना लेकर आता है। जब भी पसीना आता है, तो कपड़ों पर इसका दाग लग जाता है। हल्के रंग और सफेद रंग के कपड़ों पर पसीने के अजीब पीले और भद्दे दाग देखने में काफी ज्यादा गंदे लगते हैं। यह पसीने के दाग इतने ज्यादा जिद्दी होते हैं, जिनको साफ करने में काफी मुश्किल होती है। यह दाग स्टेन रिमूवल ट्रिक्स, हार्ड डिटर्जेंट और बार-बार ब्रश का इस्तेमाल करने से कपड़े की रंगत भी खराब होने लगती है।
अगर आपके फेवरेट कुर्ते पर भी पसीने के जिद्दी दाग लग गए हैं, जो हाथ की धुलाई और वॉशिंग मशीन की धुलाई के बाद भी नहीं जा रहा है। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं, जो मिनटों में आपके फेवरेट कुर्ते से पसीने के दाग हटा सकते हैं। इन नुस्खों के लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।
इस घोल से साफ करें पसीने के दाग
आज हम आपको कपड़ों से पसीने के दाग को हटाने के लिए हम दो तरह के घोल के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से पहला घोल खीरे, कॉर्नस्ट्राच और बेकिंग सोडा की जरूरत होगी। साथ ही यह भी जानेंगे कि इस घोल को कैसे बनाना है।
सामग्री
कॉर्नस्टार्च- 2 बड़े चम्मच
खीरे का रस- 2 बड़े चम्मच
बेकिंग सोडा- 1 बड़ा चम्मच
ऐसे बनाएं घोल
सबसे पहल एक खीरा को कद्दूकस कर लें। फिर कपड़े की सहायता से निचोड़कर खीरे का रस निकाल लें। अब खीरे के रस में बेकिंग सोडा और कॉर्नस्टार्च डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें। जरूरत हो तो पेस्ट में थोड़ा सा खीरे का रस या पानी मिला सकती हैं।
ऐसे साफ करें पसीने का दाग
अब वह कपड़ा लें, जिस पर पसीने का दाग लगा है। दाग वाली जगह पर उस घोल को अच्छे से लगा दें। घोल लगाने के बाद कपड़े को 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद कपड़े पर थोड़ा सा पानी डालकर ब्रश की सहायता से रगड़ें। अब कपड़े को नॉर्मल पानी से धो लें। आप पाएंगी कि पसीने का दाग कपड़े से हट चुका होगा।
दूसरा तरीका
अगर आपके फेवरेट कुर्ते से पसीने का दाग साफ करने के लिए नमक और आलू की सहायता ले सकती हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आलू और नमक कैसे पसीने के दाग को हटाने में मदद कर सकता है।
सामग्री
आलू- 2 बड़े
सेंधा या सामान्य नमक- 2 चम्मच
ऐसे बनाएं घोल
पसीने का दाग हटाने के लिए आलू को छीलकर उसे कद्दूकस कर लें। फिर कद्दूकस किए आलू में नमक डालकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें। नमक डालने के बाद आलू रस छोड़ देगा। अब इस रस को कपड़े की सहायता से एक कटोरी में निचोड़कर निकाल लें।
ऐसे साफ करें पसीने के दाग
नमक और आलू से बना घोल पसीने के दाग वाले हिस्से पर सीधे तौर पर लगाएं। इस घोल को लगाने के बाद कपड़े को 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। अब दाग वाली जगह को ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और इसके बाद नॉर्मल पानी से कपड़े को धो लें।