बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी आज यानी की 18 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। शबाना आजमी आर्ट और कमर्शियल फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में हर तरह की भूमिका निभाई है। आज के समय में उनकी गिनती सिनेमा जगत की बेहतरीन अदाकाराओं में की जाती है। वहीं वुमन ओरिएंटेड फिल्मों में भी शबाना आजमी का कोई जवाब नहीं है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री शबाना आजमी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
हैदराबाद में 18 सितंबर 1950 को शबाना आजमी का जन्म हुआ था। उन्होंने एफटीआईआई से अपनी पढ़ाई पूरी की। जब शबाना छोटी थीं, तो वह अभिनेता शशि कपूर की बहुत बड़ी फैन थीं। एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि शशि कपूर के लिए उनकी दीवानगी कुछ ऐसी थी कि वह उनकी तस्वीरों को खरीदने के लिए पॉकेट मनी बचाया करती थीं और फिर उसी तस्वीर पर उनका ऑटोग्राफ लिया करती थीं।
फिल्मी करियर
एक्ट्रेस ने श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंकुर' से फिल्मों में कदम रखा और इस फिल्म से शबाना आजमी रातों-रात स्टार बन गईं। इस फिल्म के लिए अभिनेत्री को पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। अंकुर के बाद अभिनेत्री को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा और वह आर्ट फिल्मों का चेहरा बन गईं। आर्ट के बाद शबाना आजमी ने कमर्शियल फिल्मों में भी काम किया और खूब नाम कमाया। एक्ट्रेस ने अपने 60 साल के फिल्मी करियर में करीब 160 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
पुरस्कार
साल 1982 से 1984 तक तीन साल लगातार शबाना आजमी ने 'अर्थ', 'कंधार' और 'पार' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया। उस समय एक्ट्रेस निर्देशकों की पहली पसंद हुआ करती थीं। कला फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली शबाना ने कई कमर्शियल फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया और खूब नाम कमाया। साल 1998 में आई फिल्म 'गॉडमदर' के लिए अभिनेत्री को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा शबाना को 'अर्थ', 'स्वामी' और 'भावना' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
शादी
बता दें कि अभिनेत्री शबाना आजमी की शादी हिंदी सिनेमा के फेमस संगीतकार जावेद अख्तर से हुई है। हालांकि जावेद अख्तर पहले से शादीशुदा थे, लेकिन शबाना आजमी संग प्यार में पड़ने के बाद जावेद अख्तर ने अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी को तलाक दे दिया और दोनों ने निकाह कर लिया।
फिल्म
अभिनेत्री शबाना आजमी ने 'जुनून', 'तुम्हारी अमृता', 'फायर', 'अवतार', 'दूसरी दुल्हन', 'निशांत', 'फायर', 'मकड़ी' और 'मृत्युदंड' आदि फिल्मों में काम किया और खुद को एक सफल अभिनेत्री के रूप में खुद को स्थापित किया। वहीं जुलाई 2023 में आई फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' में भी शबाना आजमी नजर आई थीं।