Skin Care Tips: बिना पार्लर जाए पाएं बेदाग निखार, आपका Party Look देख सब पूछेंगे Glowing Skin का Secret

By Ek Baat Bata | Jan 09, 2026

कोई फंक्शन हो या पार्टी, हर किसी के लिए बेहद खास होती है। हर लड़की चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिखाई दे। परफेक्ट मेकअप, आउटफिट और स्टाइलिश लुक के साथ अगर आपके फेस पर नेचुरल ग्लो हो, तो खूबसूरती और भी निखर जाती है। लेकिन पार्लर ट्रीटमेंट और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स हर किसी के लिए संभव नहीं होते हैं। ऐसे में आप कुछ नुस्खे अपनाकर अपने चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं।

घरेलू नुस्खे, हेल्दी लाइफस्टाइल, स्किन केयर और बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी स्किन चमकदार बन सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहती हैं कि पार्टी या फंक्शन में सभी की नजरें आप पर टिकी रहें, तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को पहले से केयर दें। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ आसान और असरदार नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे चेहरे पर नेचुरल ग्लो पा सकती हैं।

ऐसे आएगा ग्लो

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए कच्चा दूध और गुलाब जल एक आसान और असरदार तरीका है। कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की गहराई से सफाई करता है। जिससे डेड स्किन हटती है और फेस साफ दिखने लगता है। गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और उसे टोन करता है। इसके लिए एक चम्मच गुलाब जल में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर कॉटन की सहायता से चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। करीब 15-20 मिनट बाद से फेस को साफ पानी से धो लें। वहीं कुछ समय में ही आपकी स्किन चमकदार और मुलायम नजर आने लगेगी।

नींबू और शहद

नींबू और शहद का मिश्रण थकी और डल स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। शहद स्किन को नमी देती है। वहीं नींबू स्किन को प्राकृतिक रूप से ब्राइट बनाती है। एक चम्मच शहद में 3-4 बूंद नींबू का रस मिलाकर फेस पर पतली सी परत अप्लाई करें। करीब 10-12 मिनट बाद फेस को गुनगुने पानी से धो लें। इससे फेस की डार्कनेस कम होती है और फेस पर फौरन ग्लो आता है।

खीरे का रस

चेहरे को फौरन फ्रेश और ठंडक देने में खीरे का रस काफी फायदेमंद होता है। खीरे में मौजूद पानी और विटामिन्स स्किन की थकान को दूर करता है और सूजन को कम करता है। ताजे खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें। फिर कॉटन की मदद से इसको फेस पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। यह नुस्खा उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जिनकी स्किन थकी और डल दिखती है।

एलोवेरा जेल

प्राकृतिक रूप से एलोवेरा जेल प्राकृतिक रूप से स्किन का ग्लो बढ़ाने और स्किन को रिपेयर करने का काम करता है। शुद्ध एलोवेरा जेल से फेस पर हल्के हाथों से मसाज करें और करीब 20 मिनट तक फेस पर लगा रहने दें। आप चाहें तो इसको बिना धोए भी छोड़ सकते हैं। एलोवेरा स्किन को अंदर से पोषण देता है। जिससे चेहरा नेचुरली ग्लोइंग, स्मूद और सॉफ्ट नजर आती है।

दही और बेसन का फेसपैक

इंस्टेंट ब्राइटनेस पाने के लिए बेसन और दही का फेस पैक काफी कारगर होता है। बेसन डेड स्किन को हटाने में मदद करता है और दही आपकी स्किन को पोषण देकर नमी बनाए रखता है। एक चम्मच बेसन और एक चम्मच ताजा दही मिलाकर फेस पर अप्लाई करें। सूखने पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसको हटा दें। इन फेस पैक से टैनिंग कम होती है और कुछ ही घंटों में फेस पर निखार नजर आने लगता है।

इन बातों का रखें ध्यान

बता दें कि बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आपको इन नुस्खों को लगाने से पहले अच्छे से फेस वॉश करें। दिन भर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और नुस्खा अपनाने के बाद हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे स्किन का ग्लो बढ़ता है। वहीं किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट कर लें।