ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को लंबा, घना और खूबसूरत बनाने के लिए कई कोशिशें करती हैं। कुछ महिलाएं मार्केट के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं घरेलू नुस्खे आजमाती हैं। अगर आप भी डैंड्रफ या बालों के झड़ने की वजह से काफी ज्यादा परेशान रहती हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे होममेड हेयर सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बालों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
आंवला सीरम
सर्दियों में बालों की केयर करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप भी अपने बालों को लंबा और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो आप घर पर ही बालों के लिए एक खास होममेड हेयर सीरम तैयार कर सकती हैं। इस हेयर सीरम को बनाने का तरीका आसान है और आपको इसे बनाने के लिए कुछ सामग्री की जरूरत होगी।
सामग्री
ताजा आंवला जूस
नारियल का तेल
जैतून का तेल
विटामिन ई कैप्सूल
नीम का पानी
ऐसे बनाएं हेयर सीरम
इस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में ताजे आंवले का जूस ले लें।
फिर इसमें थोड़ा सा नीम का तेल और नीम का पानी मिक्स कर दें।
अब दोनों मिश्रण को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें थोड़ा सा जैतून का तेल मिलाएं।
इसमें नारियल का तेल और थोड़ा सा विटामिन ई का कैप्सूल मिला दें।
फिर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और एक स्प्रे बोतल या एयर टाइट बोतल में भरकर रखें।
इस आसान तरीके से हेयर सीरम बनकर तैयार है और आप इसको अपने बालों में लगा सकती हैं।
अगर आप पहली बार इस हेयर सीरम का इस्तेमाल कर रही हैं, तो पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।
आप एक दिन छोड़कर इस हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं।