Hair Care: हीटिंग मशीन से डैमेज हुए बालों की ऐसे करें केयर, रफ और ड्राई नहीं होंगे बाल

By Ek Baat Bata | Mar 26, 2025

शादी या पार्टी में जाने के लिए जिस तरह से हम अपने आउटफिट के साथ-साथ अपने हेयर स्टाइल को भी खास बनाते हैं। हम ऐसा लुक और हेयर स्टाइल क्रिएट करते हैं, जिससे कि हमारा लुक अच्छा नजर आएगा। ऐसे में हेयर स्टाइल बनाने के लिए हीटिंग टूल्स का भी इस्तेमाल करते हैं। हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बालों में बाउंस आ जाता है। लेकिन हीटिंग मशीन के ज्यादा इस्तेमाल से बालों की स्कैल्प कमजोर हो जाती है। ऐसे में बाल रफ, ड्राई और कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप हीटिंग मशीन से बालों को होने वाले नुकसान से कैसे बचा सकते हैं।

पहले से बालों को करें तैयार
हीटिंग मशीन के इस्तेमाल से बाल ज्यादा खराब होते हैं। इसलिए बालों को पहले अच्छा पोषण दें। इससे बालों में लगने वाली हीट स्कैल्प को नुकसान नहीं पहुंचाएगी। साथ ही हीटिंग मशीन का इस्तेमाल करने के बाद आपको पार्लर जाकर हेयर स्पा या अन्य ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप चाहें तो हीटिंग से बचने वाले शैंपू या कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

कुछ समय बाद बालों को वॉश करें
अक्सर हम बाहर से आने के बाद बालों को वैसा ही छोड़ देते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे बाल ज्यादा खराब हो सकते हैं। इससे अच्छा है कि आप बालों को समय रहते वॉश कर लें। फिर बालों पर सीरम अप्लाई करें। इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल डैमेज नहीं लगेंगे। आप बालों के टेक्सचर के हिसाब से सीरम का इस्तेमाल करें।

मेंटेन रखें हीटिंग लेवल 
बता दें कि जब हमको अच्छा हेयर स्टाइल बनाना होता है, तो इसको रोकने के लिए हम ज्यादा लेवल के साथ हीटिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपको बचना चाहिए। हीटिंग लेवल उतना ही रखें, जितना में आपके बालों में कम हीट लगे। इससे आपके बाल कम डैमेज होंगे और दोबारा बालों को सामान्य करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।