Hairband Designs: बालों में क्लेचर की जगह लगाएंगी ये हेयर बैंड तो मिलेगा अट्रैक्टिव लुक, दिखेंगी खूबसूरत

By Ek Baat Bata | May 19, 2025

हम सभी को ट्रेंडी हेयर स्टाइल बनाना पसंद होती है। जिसके लिए हम अक्सर पार्लर जाकर हेयर स्टाइल करवाते हैं। तो वहीं कई बार वीडियो देखकर हेयर स्टाइल क्रिएट करते हैं। लेकिन खुले बालों में किस तरह की एक्सेसरीज लगाना चाहिए, यह समझ नहीं आता है। ऐसे में आप अपने हेयर स्टाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हेयर बैंड बना सकती हैं। वहीं आपको हेयर बैंड अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हेयर बैंड डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं।

स्टोन वर्क हेयर बैंड
बालों में लगाने के लिए आप स्टोन वर्क वाले हेयर बैंड ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के हेयर बैंड लगाने से हेयर स्टाइल काफी अच्छा लगता है। वहीं आपका हेयर लुक भी अच्छा लगेगा। आप खुले बालों में इस तरह के हेयर बैंड को लगाएं। फिर पीछे के बालों को कर्ल करें। इससे आपका हेयर स्टाइल काफी अच्छा लगेगा। मार्केट में आपको इस तरह का हेयर बैंड 40 से 100 रुपए के बीच में मिल जाएगा।

हेयर बैंड
अगर आप भी अपने हेयर स्टाइल को अच्छा बनाना चाहते हैं तो आप इस तरह के हेयर बैंड ट्राई कर सकती हैं। इससे भी आपका हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा। इस तरह के हेयर बैंड में आपको वाइयर डिजाइन मिलेंगे। इसमें आपका ओपन हेयर स्टाइल काफी अच्छा लगेगा। मार्केट में आपको इस तरह की हेयर एक्सेसरीज 30 से 50 रुपए में मिलेंगे।

वर्क वाला हेयर बैंड
अपनी हेयर स्टाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप वर्क वाले हेयर बैंड का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह हेयर बैंड काफी अच्छे लगते हैं। इसमें छोटे-छोटे मोती मिलेंगे। वहीं इसको जिक-जैक डिजाइन में लगाया है। आप इस तरह के हेयर बैंड को लहंगे से लेकर सूट तक के साथ ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक में इस तरह के हेयर बैंड मिल जाएंगे।

वहीं आप खुले बालों में भी इस तरह के हेयर बैंड को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका हेयर स्टाइल लुक काफी अच्छा लगेगा। वहीं आपको सिंपल हेयर एक्सेसरीज मिल जाएगी। आप इसको कभी भी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।