Skin Care Tips: इन स्किन प्रॉब्लम्स में विटामिन सी सीरम का नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, फेस हो सकता है खराब

By Ek Baat Bata | Apr 29, 2024

वैसे तो स्किन केयर के लिए मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट मिलते हैं। स्किन टाइप के हिसाब से हर प्रोडक्ट तैयार किया जाता है। जिससे कि जब उस प्रोडक्ट को फेस पर अप्लाई किया जाए तो स्किन को किसी तरह की दिक्कत न हो। वहीं डॉक्टर्स भी स्किन पर विटामिन सी सीरम अप्लाई करने की सलाह देते हैं। क्योंकि इससे स्किन को कई फायदे होते हैं।
 
लेकिन अगर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है, तो एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि विटामिन सी सीरम किस स्किन प्रॉब्लम पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

एक्ने की समस्या
अगर आपकी स्किन पर एक्ने हो रहा है, तो ऐसे में विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि इसमें हाइलूरोनिक एसिड ज्यादा होता है। जो एक्ने की समस्या को बढ़ा सकता है। इसलिए फेस पर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वरना एक्ने की समस्या बढ़ सकती है।

पिंपल्स की समस्या
अगर आपको पिंपल्स की समस्या है, तो आपको विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे स्किन संबंधित प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ सकती है। क्योंकि विटामिन सी सीरम के इस्तेमाल से पोर्स ओपन हो जाते हैं। जिससे कि त्वचा पर होने वाले पिंपल्स पर प्रोडक्ट का रिएक्शन होना शुरू हो जाता है। 

ड्राई स्किन
यदि आपकी स्किन ड्राई और फ्लैकी हो गई है, तो बिना एक्सपर्ट्स की सलाह के विटामिन सी सीरम अप्लाई नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी त्वचा अधिक ड्राई और फ्लैकी नजर आ सकती है।