Tips to Clean Dirty Marble: मार्बल के जिद्दी दागों को कहें अलविदा, इन सरल नुस्खों से घर को बनाएं चमकदार

By Ek Baat Bata | Oct 23, 2025

त्योहारों के मौके पर घर की साफ-सफाई करना आम बात है। वहीं अक्तूबर के महीने में कई सारे त्योहार होते हैं। ऐसे में महिलाएं चाहती हैं कि उनके घर का हर कोना चमकता रहे। खासकर घर में लगे मार्बल नए जैसे चमके। मार्बल घर की सुंदरता को दोगुना बढ़ा देते हैं। ऐसे में इनकी साफ-सफाई करना भी बेहद जरूरी हो जाता है। लेकिन अगर समय-समय पर मार्बल की सफाई न की जाए, तो इन पर काले दाग पड़ जाते हैं। मार्बल की सफाई के लिए महिलाएं कई तरह के फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से फ्लोर को नए जैसा चमका सकती हैं।

बेकिंग सोडा

मार्बल फ्लोर क्लीनिंग के लिए बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को दाग वाली जगहों पर लगाएं। इसको 24 घंटे तक फ्लोर पर लगा रहने दें। जिससे कि दाग को सोख लें। जब यह पेस्ट सूख जाए, तो इसको खुरचकर हटाएं और फिर साफ पानी से पोछा लगाएं। ऐसा करने से मार्बल नए जैसा चमकने लगेगा।

नींबू का रस

घर में लगे मार्बल की सफाई करने में नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आधी बाल्टी पानी में चार-पांच नींबू का रस निचोड़ दें। अब इस पानी से फर्श पर पोछा लगाएं। इससे मार्बल पर जमी गंदगी और दाग-धब्बे साफ हो जाएंगे।

बेकिंग सोडा-नींबू

मार्बल के फर्श की सफाई में नींबू और बेकिंग सोडा भी बड़े काम आ सकता है। इसके लिए तीन-चार चम्मच बेकिंग सोडा और दो-तीन नींबू का रस आधी बाल्टी पानी में मिला लें। अब इस घोल से मार्बल के फर्श पर पोछा लगाएं। इससे मार्बल नए जैसे चमकने लगेंगे।

सिरका

बता दें कि मार्बल के फर्श को साफ करने के लिए आप सिरका की भी उपयोग में ला सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आधी बाल्टी पानी में आधा कप विनेगर मिलाएं। इसके बाद कपड़े को भिगोकर मार्बल फर्श पर पोछा लगाएं। इस तरीके से फर्श चमकने लगेगी।