Bollywood Gossip: Tara Sutaria और Veer Pahariya ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार, फैंस भी रह गए हैरान

By Ek Baat Bata | Jul 21, 2025

तारा सुतरिया के ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस का नाम आए दिन किसी न किसी के साथ जुड़ रहा है। कभी तारा और एपी ढिल्लो के साथ होने की खबरें आती हैं, तो कभी तारा का नाम वीर पहाड़िया से जुड़ता है। कुछ महीनों पहले तारा और वीर को एक स्पेनिश रेस्टोरेंट से बाहर आते देखा गया था। इसके बाद तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि तारा और वीर ने अपना रिश्ता दुनिया के सामने कबूल कर लिया है।

तारा की फोटोज पर वीर ने लुटाया प्यार

तारा सुतारिया के हाल के पोस्ट पर वीर पहाड़िया को रोमांटिक कमेंट आया है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने जो कहा, वह देखकर फैंस की आंखें खुली की खुली रह गईं। तारा सुतारिया और एपी ढिल्लो का नया गाना 'थोड़ी सी दारू' रिलीज हुआ है। इस से जुड़ा हुआ पोस्ट तारा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वहीं एक्ट्रेस ने एपी ढिल्लो के साथ शूटिंग के समय की कुछ रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन फोटोज पर फैंस के कमेंट्स के बीच तारा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का भी रिएक्शन सामने आया।

कन्फर्म किया रिलेशनशिप

तारा के पोस्ट पर वीर पहाड़िया ने कमेंट करते हुए लिखा, 'माय लव'। वीर के कमेंट ने सबका ध्यान तो खींचा ही, लेकिन तारा का जवाब भी अटेंशन ग्रैब कर रहा है। दरअसल, तारा ने वीर को जवाब में 'माइन' लिखा है। साथ ही अभिनेत्री ने हार्ट और ईविल आई इमोजी भी शेयर किया है। अब दोनों ही एक-दूसरे को खुलेआम अपना बता रहे हैं। इंस्टाग्राम पर तारा सुतरिया और वीर पहाड़िया ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया।

डेटिंग रूमर्स

बता दें कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रोमांस देखकर फैंस भी हैरान रह गए। कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि दोनों कुछ महीनों से डेट कर रहे हैं और वह एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अब लग रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने लाने का फैसला कर लिया है। इस समय तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के कमेंट्स गॉसिप का हॉट टॉपिक बने हुए हैं।