Parenting Tips: बच्चों को धमकी देने से उनके आत्मविश्वास पर पड़ सकता है बुरा असर
By Ek Baat Bata | Mar 18, 2025
हर पेरेंट्स अपने बच्चे को अच्छे संस्कार और अनुशासन सिखाना चाहते हैं। लेकिन कई बार गुस्से या फिर अपनी बात मनवाने की वजह से पेरेंट्स बच्चे को धमकी देने लगते हैं। ऐसा करने से न सिर्फ बच्चे के मानसिक विकास प्रभावित होता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी कमी आ सकती है। बच्चों को सही तरीके से समझाने के लिए उनका सही से संवाद करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि बच्चे को धमकी देने से उस पर किस तरह के नकारात्मक असर हो सकते हैं।
आत्मविश्वास की कमी
जब बच्चे को बार-बार धमकी दी जाती है, तो उनको सेल्फ-कॉन्फिडेंस को गहरी चोट पहुंचती है। जिससे वह खुद को दूसरों से कमजोर और कमतर महसूस करने लगते हैं। इससे उनका आत्मविश्वास धीरे-धीरे कम हो जाता है।
डर और असुरक्षा की भावना
जब माता-पिता बच्चे को धमकाते हैं तो इसका सबसे बड़ा असर उनके मन में डर पैदा होना है। वह खुद को असुरक्षित महसूस करते है और हर चीज में डरने लगते हैं। इससे उनके व्यक्तित्व विकास में बाधा पड़ सकती है।
विद्रोही स्वभाव
धमकी देने की वजह से कई बार बच्चे विद्रोही स्वभाव के हो जाते हैं औऱ वह माता-पिता की बातों को अनसुना करने लगते हैं। ऐसे में वह सही-गलत का फैसला खुद करने का प्रयास करते हैं, जोकि उनके लिए खतरनाक हो सकता है।
भावनात्मक दूरी
बच्चों को बार-बार धमकी देने की वजह से बच्चे और माता-पिता के बीच भावनात्मक दूरी बढ़ सकती है। ऐसा करने से पर बच्चे पेरेंट्स के साथ अपने दिल की बात शेयर करने से डरने लगते हैं और वह अकेलापन महसूस कर सकते हैं।
बच्चों को समझाने का सही तरीका
प्यार और धैर्य से समझाएं
विकल्प पेश करें
संवाद करें
बच्चों के साथ खुलकर बातचीत करें
रोल मॉडल बनें